BREAKING NEWS
featured

टीसी व महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची युवक की जान

 

टीसी व महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची युवक की जान

कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण रेलवे स्टेशन से मेल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय एक व्यक्ति प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच के गैप में जाने से पहले वहां मौजूद महिला आरपीएफ जवान और टीसी ने बचा लिया।  इस कार्य पर हर तरफ उनकी प्रशंसा की जा रही है। 

बता दें कि भिवंडी के रहनेवले अर्जुन (50) अपने दो दोस्तों के साथ समस्तीपुर जाने के लिए कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से बुधवार यानी कि 25 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे के दरम्यान(01021) एल टीटी समस्तीपुर विशेष ट्रेन पकड़ने के लिए आये, ट्रेन आने के बाद अर्जुन के दोनों दोस्त ट्रेन में चढ़ गए लेकिन अर्जुन जैसे  ट्रेन में चढ़ने गए तभी ट्रेन शुरू हो गई और उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में गिरने लगे,  तभी वहां पर मौजूद एमएसएफ के जवान, आरपीएफ की महिला जवान कविता साहू और सीनियर टीसी विक्की राज ने तत्काल दौड़ कर अर्जुन को सकुशल ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप में जाने से बचाते हुए बाहर खींच लिया। टीसी और आरपीएफ जवान के इस कार्य की लोगों ने काफी तारीफ की, अर्जुन ने सीनियर टीसी विक्की और कविता साहू को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अकेला घर मे कमाने वाला था आप लोगों ने मेरे साथ साथ मेरे परिवार को भी बचा लिया।


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID