कल्याण-अलर्ट आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान
कल्याण (नि.सं.)। कल्याण रेलवे स्टेशन से उद्यान एक्सप्रेस में चढ़ रही महिला को प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच के गैप में जाने से आरपीएफ जवान ने बचा लिया जवान के इस कार्य पर हर तरफ उनकी प्रशंसा की जा रही है तो वही वरिष्ठ अधिकारियों ने जवान की पीठ थपथपाई इसके पूर्व भी इस तरह की घटना यहां घटित हो चुकी है परंतु जवानों की मुश्तैदी के चलते लोगो की जान बचा ली गयी है।
बता दें कि कल्याण पश्चिम के रामवाड़ी निवासी महिला सोनी लोकेश गोवंदा (35) अपने पति व बच्चे के साथ बेंगलुरु जाने के लिए कल्याण स्टेशन पर सुबह 9 बजे उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आई. ट्रेन आने के बाद सोनी अपने पति व बच्चे के साथ ट्रेन में चढ़ने लगी उसका पति और बच्चा दोनों ट्रेन में चढ़ गए पर जैसे ही सोनी ट्रेन में चढ़ने लगी तभी ट्रेन चलनी शुरू हो गई और वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में गिरने लगी कि तभी वहां पर मौजूद आरपीएफ जवान विजय सोलंकी की नजर महिला पर पड़ी और उन्होंने तत्काल दौड़ कर महिला को सकुशल ट्रेन व प्लेटफार्म के गैप में जाने से बचाते हुए बाहर खींच लिया आरपीएफ जवान के इस कार्य से जहां सोनी के परिजनों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया वही लोगों ने भी उनकी काफी तारीफ की. वहीं दूसरी तरफ आरपीएफ जवान के इस कार्य से खुश होकर वरिष्ठों ने भी उनकी पीठ थपथपाई। वहीं सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बचाव कार्य का वीडियो शेयर कर जवान की सराहना की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें