राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने जगन्नाथ शिंदे,
वंडार पाटिल को कार्याध्यक्ष की जवाबदारी
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष का पद पिछले कई दिनों से रिक्त पड़ा हुआ था. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी मनपा चुनाव को लेकर जल्द से जल्द रिक्त पद को भरे जाने तथा मजबूत नेतृत्व शक्ति वाले नेता को यह पद देने के लिए वरिष्ठों को पत्र भी लिखा था। इसी के मद्देनजर राकांपा नेतृत्व द्वारा कल्याण डोंबिवली में राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद की जवाबदारी समाजसेवा के शिखर पुरूष जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे को सौंपी है. इसी तरह अनुभवी व संगठन को मजबूती प्रदान करने में निपुण वंडार पाटिल की नियुक्ति बतौर कार्याध्यक्ष की गई है। महासचिव शिवाजी राव गर्जे द्वारा दोनों नेताओं को नियुक्ति पत्र देकर यह घोषणां की गयी।
एनसीपी सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों ही नेतृत्व प्रधान क्षमतावान नेताओं को पार्टी के शिर्ष पदों की जवाबदारी देकर पार्टी आलाकमान ने कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव के मद्देनजर एक मजबूत बिसात तैयार कर दी है। बतादें कि इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी किसे दी जाये इसे लेकर कुछ दिनों पूर्व राकांपा नेता व आरोग्य मंत्री राजेश टोपे स्वयं कार्यकर्ताओं की राय क्या है इसकी जानकारी लेने के लिए कल्याण आये थे तथा उनके द्वारा किए गए आंकलन के बाद ही उक्त दोनों नेताओं की ताजपोशी की गयी है।
गौरतलब हो कि जगन्नाथ शिंदे केमिस्ट व ड्रगिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष पद को पिछले 18 वर्षों से सफलता पूर्वक संभाल रहे हैं. पार्टी के प्रति उनके पिछले कार्यों को ध्यान में रखते हुए एनसीपी आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। 2005 में जगन्नाथ शिंदे के जिलाध्यक्ष रहते हुए ही पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस का महापौर विराजमान हुआ था. उसी समय से शीर्ष नेतृत्व ने अप्पा शिंदे के संगठन को शशक्त करने की क्षमता को जान ली थी. वहीं कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्त वंडार पाटिल कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा पार्टी संगठन को कैसे मजबूती दी जा सकती है इसका उन्हें काफी अनुभव है। कल्याण डोंबिवली मनपा चुनाव को ध्यान में रखकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का यह निर्णय अवश्य ही कामयाबी दिलाएगा एसी उम्मीद पार्टीजनों ने व्यक्त की है।
कल्याण डोंबिवली की ट्रैफिक को सुलझाने
पुलिस-मनपा प्रशासन ने हटाने शुरू किये लावारिस वाहन
कल्याण (नि.सं.)। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या से हर नागरिक भलीभांति परिचित है खासकर कल्याण शील रोड़ पर यह देखा गया है कि बेतरतीब खड़े वाहन इस समस्या में इजाफा कर रहे हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देश पर प्रभाग संख्या 10ई के प्रभाग क्षेत्र अधिकारी किशोर ठाकुर की टीम तथा कोलसेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शिरसाट की टीम ने कल्याण-शिल रोड़ पर मोती मिठाई वाले के पास से नेपच्युन अस्पताल तक खड़े लावारिस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से हटाया. जिनमें 5 फोर व्हीलर, 1 बाइक, 2 स्कूटी तथा 8 लावारिस वाहनों को क्रेन की सहायता से उठवाकर खंबालपाड़ा स्थित मनपा के वाहन तल में जमा किया गया।
इसी तरह की कार्रवाई 9-आई में भी की गयी. प्रभाग क्षेत्र अधिकारी संदीप रोकड़े व कोलसेवाड़ी यातायात विभाग की टीम ने मिलकर 2 कार, एक टेम्पो, 5 बाइक समेत 14 वाहन जोकि लावारिस पड़े थे उन्हें खंबालपाड़ा स्थित वाहन तल में जमा कराया। मनपा की सहायक जन सम्पर्क अधिकारी माधवी पोफले द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।
केडीएमसी क्षेत्र में बढ़ने लगा कोरोना, मिले २०४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५२,८०७ मृतकों की संख्या १०५०
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २०४ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में २०४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १७६, सोमवार को ११० और रविवार को १५२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के २०४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ८०७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०५० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४२८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ६९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में ६०, डोंबिवली पूर्व में ६४, डोंबिवली पश्चिम में ३४, मांडा-टिटवाला में ६, पिसवाली में १ और मोहना में ७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनाधिकृत इमारत पर केडीएमसी की कार्यवाही
कल्याण (नि.सं.)। भोईरवाड़ी में आरक्षित भूखंड पर बनी सात मंजिला एक अवैध इमारत के खिलाफ कल्याण-डोंबिवली मनपा (केडीएमसी) आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाही की गई। बताते चलें कि केडीएमसी क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों की कई शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी, जिस पर सज्ञान लेते हुए मनपा आयुक्त के निर्देश पर अनाधिकृत बांधकाम नियंत्रण विभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट को भी सार्वजनिक किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार केडीएमसी क्षेत्र के डोंबिवली पूर्व के भोईरवाड़ी में एक सात मंजिला बिल्डिंग को आरक्षित भूखंड में बनाया गया था जिसके बारे में जानकारी मिलने पर मंगलवार को जेसीबी, ब्रेकर की सहायता से प्रभाग क्षेत्र अधिकारी राजेश सावंत व उनकी टीम तथा तिलकनगर पुलिस स्टेशन के कर्मियों की सहायता से निष्कासित किया गया. इसी तरह डोंबिवली पश्चिम में देवी चौक नूपुर हॉल के नजदीक शुरू अनाधिकृत बांधकाम को भी गैस कटर की सहायता से ह-प्रभाग क्षेत्र अधिकारी भारत पवार की तीन द्वारा निष्कासन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें