मुंबई ने जीता आईपीएल का अपना पांचवा खिताब
दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 5 विकेट्स से दी मात
मुंबई (कृष्णा लालवानी) । मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के तेरहवें सीजन को अपने नाम किया । फाइनल में मजबूत दिख रही दिल्ली को 5 विकेट्स से हराकर मुंबई ने जीता अपना पांचवा खिताब । मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया , जो उनके पक्ष में जाता नही दिखा , नतीजा इसका दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट्स खोकर 156 रन ही बना सकी । जिसमे सबसे बड़ा योगदान रहा कप्तान श्रेयस अय्यर का जिन्होंने 50 गेंदों में खेली 65 रनों की पारी , जिससे कि दिल्ली एक सामान्य स्कोर तक पहुंच सकी । जिसके बाद मुंबई ने बलेबाजी में अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और शुरुवाती ओवरों में ही कप्तान रोहित शर्मा, डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने चौको और छक्कों की बरसात सी करदी । और तब से ही दिल्ली गेम में वापसी करने में असमर्थ रही । मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 68 रनो की पाड़ी खेली , ईशान किशन ने भी अपना फॉर्म जारी रखते हुए 19 गेंदों में 33 रन बना दिए । डिकॉक ने 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम ने एक साथ मिलकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें