नारपोली पुलिस ने जब्त किया 17.35 लाख रुपए के अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थ
भिवंडी : नारपोली पुलिस ने पूर्णा के पटवर्धन कंपाउंड स्थित महालक्ष्मी वेयर हाउस से कार्बो 280 एवं लोहे के 145 ड्रमों में भरा हुआ 17.35 लाख रुपए मूल्य का विभिन्न प्रकार का अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थ बरामद किया है| वेयर हाउस मालिक ने अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थों का स्टॉक रखने के लिए न तो संबंधित विभाग से अनुमति लिया था और न ही उससे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय योजना किया था| जिसके कारण पुलिस ने अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थ जब्त करके उसे गैरकानूनी तरीके से गोदाम में रखने वाले वेयर हाउस मालिक चंद्रकांत देशमुख के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है|
नारपोली पुलिस स्टेशन के हवलदार राजेंद्र घरत को सूचना मिली थी कि पूर्णा के पटवर्धन कंपाउंड स्थित महालक्ष्मी वेयर हाउस में बिना संबंधित विभाग की अनुमति से गैरकानूनी तरीके से बड़े पैमाने पर अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थों का स्टॉक रखा गया है| वेयर हाउस के मालिक द्वारा अपने निजी फायदे के लिए अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थों को रखकर पर्यावरण के नुकसान के साथ आम नागरिकों के जीवन के लिए खतरा उतपन्न हो सकता है| नारपोली पुलिस की टीम महालक्ष्मी वेयर हाउस के गोदाम में छापा मारकर कार्बो 280 एवं लोहे के 145 ड्रमों में विभिन्न प्रकार का अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थ बरामद कर लिया| लगभग 17.35 लाख रुपए मूल्य के अतिज्वलनशील रासायनिक पदार्थ का स्टॉक रखने के लिए वेयर हाउस के मालिक चंद्रकांत देशमुख ने किसी प्रकार की न तो कोई अनुमति लिया था और न ही उससे सुरक्षा का कोई उपाय किया था| जिसके कारण हवलदार राजेंद्र घरत ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है|
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें