BREAKING NEWS
featured

मुंबई-दिल्ली के बीच ट्रेन और फ्लाइट्स बंद करने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार

 

मुंबई-दिल्ली के बीच ट्रेन और फ्लाइट्स बंद करने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई और दिल्ली के बीच विमान सेवा को बंद करने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि सिर्फ विमान सेवा ही नहीं, दोनों राज्यों के बीच जारी रेल सेवा भी रोकी जा सकती है. महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. जाहिर है एक तरफ पूरे देश में लॉकडॉउन को खत्म कर फिर से उद्योग व्यवस्था बहाल करने पर काम किया जा रहा है लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना की वजह से लोगों की जान गई है, उसको लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित है और वहां इसके असर को कम करने या कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में यह एहतियाती कदम उठा रही है. हालांकि सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर फैसला लिया गया तो लोगों को 48 घंटे का समय दिया जाएगा. शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से बात की थी, इस दौरान प्रस्ताव रखा गया कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच लोगों का आना-जाना भी बहुत होता है. इसलिए कोरोना को रोकने के लिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन को रोक दिया जाए. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है. जब भी इसे लागू किया जाएगा लोगों को 48 घंटे का वक्त दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जब तक दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो जाता है तब तक विमान और रेल सेवा बंद रह सकती है. अब तमाम एजेंसी आपस में बात कर इसपर फैसले पर आदेश जारी करेगी. 


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID