BREAKING NEWS
featured

बंद पावरलूम कारखाने के गोदाम में गैरकानूनी तरीके से रखे केमिकल से लगी आग


 बंद पावरलूम कारखाने के गोदाम में गैरकानूनी तरीके से रखे केमिकल से लगी आग 

भिवंडी (नि.स.)। भिवंडी के खोनी गांव स्थित एक बंद पावरलूम कारखाने के गोदाम में गैरकानूनी तरीके से केमिकल का स्टॉक रखा गया था. कारखाने के गोदाम में केमिकल का स्टॉक होने के कारण शुक्रवार की रात में अचानक आग लग गई. गोदाम में आग लगते ही केमिकल के कारण उसकी लपटे एवं धुंआ कई किमी दूर तक दिखाई पड़ रही थी. खोनी गांव के आवासीय इलाके में कारखाना होने के कारण आग लगते ही आसपास रहने वाले लोगों को भय का वातारण व्याप्त था. कारखाने में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई थी. अग्निशमन दल  जवानों के लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा नुकसान हो गया था।

बतादें कि बंद पावरलूम कारखाने का उपयोग गोदाम के लिए किया जाता था, जिसमें बिना किसी अनुमति के गैरकानूनी तरीके से ज्वलनशील केमिकल का स्टॉक रखा गया था. शुक्रवार की रात लगभग साढ़े सात बजे गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग बड़ी तेजी से पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. केमिकल में आग लगने के कारण उसकी लपटे एवं दूषित धुंआ कई किमी दूर तक दिखाई पड़ रहा था. केमिकल गोदाम में आग लगने के कारण आसपास बस्तियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. बंद पावरलूम कारखाने के गोदाम से धुंआ निकलते देख स्थानीय नागरिकों को अग्निशमन दल को जानकारी दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

आग इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन दल के जवानों की दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन केमिकल के तेज गंध एवं दूषित धुंआ के कारण अग्निशमन दल के जवानों को आग पर काबू पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आगजनी की सूचना मिलते ही निजामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी. बंद पावरलूम कारखाने के गोदाम में गैरकानूनी तरीके ज्वलनशील केमिकल किसने रखा है. इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. गोदाम में गैरकानूनी तरीके से किसने ज्वलनशील केमिकल रखा था एवं गोदाम में आग कैसे लगी इसकी जांच कर रही है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID