इंडियन ओवरसीज बैंक मैनेजर से लाखों की ठगी
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : इंडियन ओवरसीज बैंक की मैनेजर को फोन करके तथा जाली कंपनी का लेटरहेड भेज कर एक व्यक्ति द्वारा सात लाख छियासी हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है , डोंबिवली पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंडियन ओवरसीज बैंक की मैनेजर विजयलक्ष्मी को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया जिसमे अपराधी ने कहा कि वह कलपाका पॉवर कंट्रोल का प्रोपाइटर बात कर रहा है और उसने आरटीजीएस के लिए मैनेजर को मेल कर दिया है साथ ही लेटर भी भेज दिया है ऐसा कहकर उसने कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट में सात लाख छियासी हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। बैंक मैनेजर को जैसे ही ठगी का एहसास हुआ उन्होंने डोंबिवली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जिसकी विस्तृत जांच स्वयं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सांड़भोर कर रहे है
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.२४
- आंकड़ा १०४१४, स्वस्थ हुए ९७१० मरीज, एक्टिव मरीज ३५७
उल्हासनगर । उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.२४ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १८ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ५, सोमवार को ६ और रविवार को ३२ मरीज मिले थे. बुधवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४१४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७१० तक पहुंच गई है. अभी ३५७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले ५ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १६० मरीज, मृतकों की संख्या ११२०
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में मनपा के विशेष प्रयासों से कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९४.६ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के १६० नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को १२८, सोमवार को १२६, रविवार को १४२ और शनिवार को १०६ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १६० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार २९६ और मृतकों की संख्या ११२० हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक १ हजार ४७१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४५ हजार ६९५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ५४ हजार ९६० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०९ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५०,९१३ मृतकों की संख्या १०२२
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आ गई थी लेकिन बुधवार को फिर आंकड़ा बढ़ गया. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०९ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ५९, सोमवार को ७८, रविवार को १५२, शनिवार को १२० और शुक्रवार को १३० पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १०९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ९१३ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२२ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १३६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार १२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में ३०, डोंबिवली पूर्व में ४०, डोंबिवली पश्चिम में १६, मांडा टिटवाला में ७ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १७ मरीज, आंकड़ा ७५३६
- स्वस्थ हुए ७०९१, एक्टिव मरीज १६८, रिकवरी रेट ९४.०९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १७ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.०९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के १७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ५, सोमवार को २९, रविवार को ३१, शनिवार को १९ और शुक्रवार को १८ मामले आये थे. बुधवार को १७ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५३६ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७०९१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक कोरोना की चपेट में आने से २७७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ४४२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६५ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें