BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल और धार्मिक स्थल- मुख्यमंत्री ठाकरे, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 महाराष्ट्र में दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल और धार्मिक स्थल- मुख्यमंत्री ठाकरे 

- पटाखों की जगह जलाएं दीये 

मुंबई। महाराष्ट्र में दिवाली के बाद से तमाम एहतियातों के साथ स्कूल खोले जाएंगे. यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि दिवाली के बाद से हम सभी एहतियातों को बरतते हुए स्कूलों को खोलने जा रहे हैं. इसके अलावा धार्मिक स्थलों को भी खोला जाएगा. मालूम हो कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था. दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण कोविड-19 के असर को बढ़ा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह दीपावली पर पटाखों की जगह दीये जलाएं. लोगों को पटाखे चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 मरीजों की हालत बिगड़ सकती है. उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद के 15 दिन अहम होंगे, हमें ध्यान रखना होगा ताकि फिर से लॉकडाउन लगाने की जरूरत न पैदा हो. मास्क को जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भीड़ में बिना मास्क के घूमने वाला कोविड-19 का मरीज करीब 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है. उद्धव ठाकरे ने लोकल ट्रेन सेवाओं को लेकर कहा कि हम केंद्र से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की अपील कर रहे हैं. इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. इससे पहले शनिवार को उद्धव ठाकरे और राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को लेकर कुछ अहम निर्देश भी लोगों से साझा किए थे. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि राज्य के स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल 23 नवंबर से फिर खुल जाएंगे. वर्षा गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस में यह घोषणा की. 

- कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आशंका

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगाह किया कि दुनिया में अन्य जगह की स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की आशंका बनी हुयी है, इसलिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें दिवाली के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. स्कूलों में पृथकवास केंद्रों को बंद नहीं किया जा सकता. स्थानीय प्रशासन कक्षाओं के लिए वैकल्पिक स्थानों के बारे में निर्णय ले सकता है. स्कूलों की साफ-सफाई, शिक्षकों की कोरोना वायरस जांच और अन्य सावधानियां बहुत जरूरी हैं.’’ मास्क न इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३२ मरीज, रिकवरी रेट ९२.९८            

- आंकड़ा १०३८५, स्वस्थ हुए ९६५६ मरीज, एक्टिव मरीज ३८४   

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में मरीजों का रिकवरी रेट ९२.९८ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३२ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १८, शुक्रवार को १५, गुरुवार को २२ और बुधवार को २३ मरीज मिले थे. रविवार को ३२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ३८५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९६५६ तक पहुंच गई है. अभी ३८४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.९८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३४५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले ६ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ९ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के १४२ मरीज, मृतकों की संख्या १११२       

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९४.३ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना के १४२ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को १०६, शुक्रवार को १४२, गुरुवार को १६४ और बुधवार को १६८ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १४२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ८८२ और मृतकों की संख्या १११२ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक १ हजार ६०७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४५ हजार १५३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ३६ हजार ६७३लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५२ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,६६७ मृतकों की संख्या १०१८               

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १५२ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२० नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को १२०, शुक्रवार को १३०, गुरुवार को १६० और बुधवार को ९४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १५२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ६६७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०१८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३१५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार ७०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २५, कल्याण पश्चिम में ४५, डोंबिवली पूर्व में ५९, डोंबिवली पश्चिम में २०, मांडा-टिटवाला में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३१ मरीज, आंकड़ा ७४८५                

- स्वस्थ हुए ६९९८, एक्टिव मरीज २१२, रिकवरी रेट ९३.४९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३१  नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.४९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के ३१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १९, शुक्रवार को १८, गुरुवार को ३४ और बुधवार को २४, मंगलवार को ५ और सोमवार को २२ मामले आये थे. रविवार को ३१ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७४८५ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९९८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २१२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ०९१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४७ रिपोर्ट आना बांकी है.

Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID