BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत, जारी की गाइडलाइन, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत, जारी की गाइडलाइन

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार ५ नवंबर से राज्य में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, योगा केंद्र और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है. बयान में कहा गया है कि इसके लिए जरूरी है कि कोविड 19 प्रोटोकॉल (सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क लगाना जरूरी है) का पालन हो. इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा बुधवार को गाइडलाइंस जारी किया गया है. सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राज्य में अब कंटेनमेंट जोन के बाहर स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स फिर से खुल सकेंगे. हालांकि, 50 फीसदी क्षमता के साथ ही ये अनुमति मिली है. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल, योगा इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ एक बार फिर खुल सकेंगे. मालूम हो कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की थी. इसके तहत सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखकर ही दर्शक बैठेंगे, यानी पूरे हॉल में सिर्फ पचास फीसदी दर्शक मौजूद होंगे. इसके अलावा मास्क पहनना, आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा. 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २३ मरीज, रिकवरी रेट ९२.८५    

- आंकड़ा १०२९८, स्वस्थ हुए ९५६२ मरीज, एक्टिव मरीज ३९५  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों का रिकवरी रेट ९२.८५ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २३ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १९, सोमवार को ८, रविवार को २१, शनिवार को १९ और शुक्रवार को १८ मरीज मिले थे. बुधवार को २३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९५६२ तक पहुंच गई है. अभी ३९५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.८५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज तथा कैंप पांच से मिले २ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के १६८ मरीज, मृतकों की संख्या ११६१     

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी ९३.५ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के १६८ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को १५२, सोमवार को १५६, रविवार को १७६, शनिवार को १३६ और शुक्रवार को २१८ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १६८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ३२८ और मृतकों की संख्या ११६१ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक १ हजार ९२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार २३२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख १२ हजार ४७० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ९४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,२५७ मृतकों की संख्या १०१०             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मनपा प्रशासन के प्रयासों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. जो नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत भरी खबर है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ९७, सोमवार को ८८, रविवार को १३० और शनिवार को १३६ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ९४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार २५७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०१० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३५८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार १०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३९, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा-टिटवाला में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २४ मरीज, आंकड़ा ७३८३                    

- स्वस्थ हुए ६९३६, एक्टिव मरीज १७४, रिकवरी रेट ९३.९४ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.९४ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के २४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ५, सोमवार को २२, रविवार को १२, शनिवार को ३१ और शुक्रवार को मामले आये थे. बुधवार को २४ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३८३ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ६५८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २४ मरीज, रिकवरी रेट ९६.५३ प्रतिशत

- आंकड़ा ७४३८, स्वस्थ हुए ७१८० मरीज, एक्टिव मरीज १५८                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.५३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को २०, सोमवार को २०, रविवार को १७, शनिवार को १३ और शुक्रवार को २४ मरीज मिले थे. बुधवार को २४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४३८ हो गई है जिसमें अभी १५८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७१८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.५३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग नपा के कवारंटीन में और ६९२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ११ हजार ५८२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID