उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९४.६४
- आंकड़ा १०६८८, स्वस्थ हुए १०११५ मरीज, एक्टिव मरीज २१९
उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १९ नए मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.६४ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १९ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को २०, सोमवार को २३ और रविवार को २६ मरीज मिले थे. बुधवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ६८८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०११५ तक पहुंच गई है. अभी २१९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले ५ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १९४ मरीज, मृतकों की संख्या ११५९
ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.५ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दोना ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १९४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १२१, सोमवार को १५३ और रविवार को १८४ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १९४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५० हजार १५६ और मृतकों की संख्या ११५९ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक १ हजार ५८८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार ६३८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख २८ हजार ८३० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में बढ़ने लगा कोरोना, मिले २०४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५२,८०७ मृतकों की संख्या १०५०
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २०४ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में २०४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १७६, सोमवार को ११० और रविवार को १५२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के २०४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ८०७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०५० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४२८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ६९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में ६०, डोंबिवली पूर्व में ६४, डोंबिवली पश्चिम में ३४, मांडा-टिटवाला में ६, पिसवाली में १ और मोहना में ७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २८ मरीज, आंकड़ा ७७९१
- स्वस्थ हुए ७३४०, एक्टिव मरीज १६६, रिकवरी रेट ९४.२१ प्रतिशत
अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.२१ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २८ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के २८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७७९१ हो गया है. उपचार के पश्चात ७३४० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार ९९२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४४ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ४३ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत
- आंकड़ा ७९००, एक्टिव मरीज १९२, स्वस्थ हुए ७६१० मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को ४३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७९०० हो गई है जिसमें अभी १९२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७६१० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १८४८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक १२ हजार ४९० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें