BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार ,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार 

- मास्क पहनना होगा अनिवार्य

मुंबई। कोरोना संकट के चलते मंदिर और धार्मिक स्थल के द्वार बंद थे. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य भर में मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों के द्वार को शर्तों के साथ खोलने का आदेश जारी किया है. सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार (16 नवंबर) से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जाएंगे लेकिन मास्क हर हाल में पहनना अनिवार्य होगा. सरकार की ओर से यह निर्देश भी दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाए. मंदिरों में अधिक भीड़ न हो. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना नियम का पालन करना होगा. क्योंकि अगर एक भी कोरोना मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूमता है तो वो कम से कम 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है. गौरतलब हो कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों को दोबारा से खोले जाने को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.३४        

- आंकड़ा १०४७१, स्वस्थ हुए ९७७४ मरीज, एक्टिव मरीज ३४९    

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.३४ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १८ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को २०, गुरुवार को १९, बुधवार को १८, मंगलवार को ५ और सोमवार को ६ मरीज मिले थे. शनिवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४७१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७७४ तक पहुंच गई है. अभी ३४९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.३४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ७ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १५६ मरीज, मृतकों की संख्या ११२७  

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के १५६ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को १३५, गुरुवार को १६९, बुधवार को १६०, मंगलवार को १२८ और सोमवार को १२६ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १५६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ७१३ और मृतकों की संख्या ११२७ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक १ हजार ४५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार १६९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ७१ हजार २५१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,१८३ मृतकों की संख्या १०२७                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४७ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १५८, गुरुवार को ११२, बुधवार को १०९, मंगलवार को ५९ और सोमवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १४७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ३३० तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २५९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ४१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ४८, डोंबिवली पूर्व में ६४, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा टिटवाला में ५, पिसवाली में १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७५७७            

- स्वस्थ हुए ७१३४, एक्टिव मरीज १६२, रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को २२, बुधवार को १७, मंगलवार को ५ और सोमवार को २९ मामले आये थे. शुक्रवार को २२ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५७७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७१३४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ६५३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३८ प्रतिशत

- आंकड़ा ७६४३, स्वस्थ हुए ७३६७ मरीज, एक्टिव मरीज १७८                            

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३८ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को २१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७६४३ हो गई है जिसमें अभी १७८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७३६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ३३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ११ हजार ९५० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID