BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में बेपरवाहियां बढ़ा सकती है फिर कोरोना , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 उल्हासनगर में बेपरवाहियां बढ़ा सकती है फिर कोरोना 

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में नवंबर महीने से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. मनपा प्रशासन के विशेष प्रयासों से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय योजना का ही परिणाम है कि यहां काफी हद तक कोरोना को नियन्त्रण में किया जा चुका है. लेकिन जिस प्रकार से दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार में लोग टूट पड़े हैं. प्रमुख बाजारों में भीड़ इतनी जबरदस्त हो रही है कि लग रहा है तिल रखने की भी जगह नहीं मिलेगी. एक-दूसरे से टकराते, रगड़ खाते लोग अपनी-अपनी खरीदारी में मगन दिख रहे हैं. लापरवाही का आलम यह कि कई सारे लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं है और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कर रहे हैं. इससे ये आशंका प्रबल होती जा रही है कि उल्हासनगर में फिर कहीं कोरोना संक्रमण के मामले ना बढ़ जाएँ. वैसे ये हकीकत ही है कि यहां लोग कोरोना काल से ही लापरवाही और बेपरवाहियां बरतते रहे हैं. सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन में ढील देने के बाद मानो लोग पूरी तरह से लापरवाह नजर आ  रहे हैं. उधर राज्य सरकार ने एक बार फिर आशंका जताई है कि आगे साल जनवरी और फरवरी में कोरोना की दूसरी लहार आ सकती है. इसलिए लोगों को अभी सावधानियां बरतने की जरुरत है. गौरतलब हो कि अप्रैल से अक्टूबर तक उल्हासनगर में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया परिणामस्वरूप उन सात महीनों में १० हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आये और इनमें करीब ३०० से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई। हालांकि मनपा  बेहतर उपाय योजना के चलते साढ़े नौ हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए. इसलिए नागरिकों को अभी संयम रखते हुए पूरी सावधानी बरतनी है. अन्यथा एक बार फिर शहर में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा सकता है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९३.२८  

- आंकड़ा १०४५३, स्वस्थ हुए ९७५१ मरीज, एक्टिव मरीज ३५४    

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.२८ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २० मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को १९, बुधवार को १८, मंगलवार को ५ और सोमवार को ६ मरीज मिले थे. शुक्रवार को २० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४५३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७५१ तक पहुंच गई है. अभी ३५४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज और कैंप चार से मिले ६ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १३५ मरीज, मृतकों की संख्या ११२५ 

ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के १३५ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को १६९, बुधवार को १६०, मंगलवार को १२८ और सोमवार को १२६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १३५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ५५७ और मृतकों की संख्या ११२५ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक १ हजार ४६३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ००२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ६६ हजार १३३ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,१८३ मृतकों की संख्या १०२६                   

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५८ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है.  मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५८ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ११२, बुधवार को १०९, मंगलवार को ५९ और सोमवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १५८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार १८३ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२६ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २०७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ३१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में ४९, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा टिटवाला में ७ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७५७७         

- स्वस्थ हुए ७१३४, एक्टिव मरीज १६२, रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) ।अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को २२, बुधवार को १७, मंगलवार को ५ और सोमवार को २९ मामले आये थे. शुक्रवार को २२ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५७७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७१३४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ६५३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९६.५६ प्रतिशत

- आंकड़ा ७६२२, स्वस्थ हुए ७३३७ मरीज, एक्टिव मरीज १५७                           

बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.६५ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७६२२ हो गई है जिसमें अभी १५७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७३३७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.६५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५० लोग नपा के कवारंटीन में और २०० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक ११ हजार ९१४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID