राकेश पाटिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी डी मोहन गिरफ्तार
- मिली ८ दिन की पुलिस रिमांड
अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। आखिरकार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अंबरनाथ शहर उपाध्यक्ष राकेश पाटिल की हत्या के मुख्य आरोपी डी मोहन को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली। बुधवार रात शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी डी मोहन और अन्य आरोपी भरत पाटिल तथा रमेश डोबारी को गिरफ्तार किया। इससे पहले, पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब हो कि 28 अक्टूबर को राकेश पाटिल की हत्या मुख्य आरोपी डी मोहन और उसके गुंडों द्वारा अंबरनाथ (पूर्व) के पालेगांव स्थित आर पटेल मार्ट के सामने शाम करीब साढ़े ६ बजे की गई थी। शिवाजीनगर पुलिस ने इस हत्या प्रकरण में विनायक पिल्ले, अख्तर खान, विजय दासी और राजू दासी को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी डी मोहन के ड्राइवर विलास खैरे को बाद में पुलिस ने परवा चालीसगाँव से गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी डी मोहन फरार चल रहा था। मनसे ने उसे गिरफ्तार करने का दबाव पुलिस पर बनाया था। आखिरकार, शिवाजीनगर पुलिस ने बुधवार रात डी मोहन, भरत पाटिल और रमेश डोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सुरक्षा कारणों से शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में रखे जाने के बजाय उल्हासनगर के हिललाइन पुलिस स्टेशन की हिरासत में रखा गया था। गुरुवार दोपहर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और जहां अदालत ने उन तीनों को आठ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। शिवाजीनगर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.२७
- आंकड़ा १०४३३, स्वस्थ हुए ९७३१ मरीज, एक्टिव मरीज ३५४
उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.२७ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १९ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को १८, मंगलवार को ५ और सोमवार को ६ मरीज मिले थे. गुरुवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४३३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७३१ तक पहुंच गई है. अभी ३५४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १६९ मरीज, मृतकों की संख्या ११२३
ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के १६९ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को १६०, मंगलवार को १२८ और सोमवार को १२६ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १६९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ४२२ और मृतकों की संख्या ११२३ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक १ हजार ४७३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४५ हजार ८५९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ६० हजार ९६५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११२ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५१,०२५ मृतकों की संख्या १०२४
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११२ नए मामले सामने आये हैं और २ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११२ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १०९, मंगलवार को ५९ और सोमवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ११२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ०२५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२४ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार २२१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में ३७, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में १९, मांडा टिटवाला में ५ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २२ मरीज, आंकड़ा ७५५८
- स्वस्थ हुए ७११७, एक्टिव मरीज १६२, रिकवरी रेट ९४.१६ प्रतिशत
अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१६ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १७, मंगलवार को ५ और सोमवार को २९ मामले आये थे. गुरुवार को २२ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५५८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७११७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से २७९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ५५० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४४ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें