BREAKING NEWS
featured

कांजुरमार्ग पर मेट्रो शेड: महाराष्ट्र और केंद्र सरकार फिर आमने-सामने, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


कांजुरमार्ग पर मेट्रो शेड: महाराष्ट्र और केंद्र सरकार फिर आमने-सामने

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा कांजुरमार्ग पर मेट्रो कार शेड बनाने के लिए ज़मीन दी गई है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि इस जमीन पर मालिकाना हक उनका है, ऐसे में इजाजत जरूरी है. ऐसे में कांजुरमार्ग मेट्रो कारशेड की जमीन को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने हो गई है. दरअसल केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार द्वारा मेट्रो कार शेड को कांजुरमार्ग स्थांतरित करने पर रोक लगा दिया है. केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि यह जमीन उनकी है. साथ ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण को जमीन हस्तांतरित करने के फैसले को रद्द कर दे. केंद्र सरकार के रुख से केंद्र और राज्य के बीच टकराव के स्पष्ट संकेत दिखने लगे हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित आरे मिल्क कॉलोनी की जमीन पर कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो-३ कार शेड को रद्द कर उसे वन क्षेत्र घोषित करते हुए कांजुरमार्ग में सरकारी भूमि पर मेट्रो कार शेड का निर्माण करने की घोषणा की थी. शिवसेना शुरू से ही आरे मिल्क कॉलोनी की जमीन पर कार शेड के विरोध में थी. मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर द्वारा कांजुरमार्ग की भूमि को एमएमआरडीए को हस्तांतरित करने के बाद वहां कार शेड का निर्माण भी शुरू हो गया था. लेकिन केंद्र सरकार ने कांजुरमार्ग की जमीन पर कार शेड का विरोध किया और कहा है कि कांजुरमार्ग कार शेड की साइट मिटागार से संबंधित है. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार मंत्रालय ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है जिसमें कार शेड की जमीन पर अधिकार का दावा किया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह अविलंब कार शेड का कार्य रोकने का निर्देश जिलाधिकारी को दें.

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९२.८३    

- आंकड़ा १०२७५, स्वस्थ हुए ९५३८ मरीज, एक्टिव मरीज ३९७ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९२.८३ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १९ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ८, रविवार को २१, शनिवार को १९ और शुक्रवार को १८ मरीज मिले थे. मंगलवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २७५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९५३८ तक पहुंच गई है. अभी ३९७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.८३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि अबतक ३४० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

ठाणे में कोरोना के कहर में हो रही कमी, मिले १५२ मरीज, मृतकों की संख्या ११५९      

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी ९३.५ प्रतिशत पर जा पहुंचा है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के १५२ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को १५६, रविवार को १७६, शनिवार को १३६, शुक्रवार को २१८ और गुरुवार को ३३६ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १५२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार १६० और मृतकों की संख्या ११५९ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ९२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २१७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार ०७१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ६ हजार ५९० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ९७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,१६३ मृतकों की संख्या १००९            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ९७ नए मरीज मिले हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९७ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ८८, रविवार को १३०, शनिवार को १३६ और शुक्रवार को १५१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ९७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार १६३ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४२५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार ९४५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १५, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में ३५, डोंबिवली पश्चिम में १५, मांडा-टिटवाला में ७ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५ मरीज, आंकड़ा ७३५९                   

- स्वस्थ हुए ६९०५, एक्टिव मरीज १८३, रिकवरी रेट ९३.८३ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के जो आंकड़े सामने आये हैं वो बेहद सुखद खबर माना जा सकता है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.८३ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २२, रविवार को १२, शनिवार को ३१ और शुक्रवार को मामले आये थे. मंगलवार को ५ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३५९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९०५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १८३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ५३० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६८ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत

- आंकड़ा ७४१४, स्वस्थ हुए ७१५२ मरीज, एक्टिव मरीज १६४                         

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को २०, रविवार को १७, शनिवार को १३ और शुक्रवार को २४ मरीज मिले थे. मंगलवार को २० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४१४ हो गई है जिसमें अभी १६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७१५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.४६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और ८११ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक ११ हजार ५३३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID