BREAKING NEWS
featured

होटल की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, ५ गिरफ्तार, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 

होटल की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, ५ गिरफ्तार 

उल्हासनगर। इन दिनों उल्हासनगर में बड़े पैमाने पर हुक्का पार्लर चलने की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार देर रात विट्ठलवाड़ी पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे हुक्का पार्लर का पर्दाफाश करते हुए ५ युवकों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप ४, लाल चक्की परिसर में वेगास लांच होटल है जहां हुक्का पार्लर चलने की जानकारी पुलिस को मिली. शनिवार रात करीब पौने बारह बजे पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस भी ये देखकर हैरान रह गई कि युवा वर्ग वहां किस प्रकार खुलेआम हुक्का पी रहे हैं. पुलिस ने ५ युवकों को गिरफ्तार किया जिनके नाम रवि जयलाल दमिजा (२१), अक्षय जगत सावंत (२३), साहिल पप्पू कनोजिया (१९), शाहरुख जावेद शेख (२८) तथा अविनाश गंगाशरण भेनवाल (२९) बताया गया है. ये सभी युवक उल्हासनगर निवासी हैं. पुलिस ने कोरोना काल में देर रात तक होटल चालू रखने तथा प्रतिबंधित तम्बाकू बेचने आदि का मामला दर्ज किया है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४२ मरीज, रिकवरी रेट ९४.२३       

- आंकड़ा १०८१८, स्वस्थ हुए १०२०३ मरीज, एक्टिव मरीज २६०          

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.२३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को २६, शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २०, बुधवार को १९ और मंगलवार को मरीज मिले थे. रविवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ८१८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२०३ तक पहुंच गई है. अभी २६० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ८५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.२३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले १९ मरीज, कैंप चार से मिले १२ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १९७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५३,१८९ मृतकों की संख्या १०५९                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९७ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १९७ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को २०३, शुक्रवार को २०७, गुरुवार को १७५, बुधवार को २०४ और मंगलवार को १७६ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १९७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५३ हजार ५८९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०५९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ७५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५१  हजार १४१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में ५९, डोंबिवली पूर्व में ५९, डोंबिवली पश्चिम में ३७, मांडा-टिटवाला में ६ और मोहना में ४  नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

ठाणे में मिले कोरोना के १७६ मरीज, मृतकों की संख्या ११७०    

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १७६ मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.२ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १९६, शुक्रवार को १८७, गुरुवार को २११, बुधवार को १९४ और मंगलवार को १२१ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १७६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५० हजार ९२६ ९२६ और मृतकों की संख्या ११७० हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक १ हजार ७९२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४८ हजार १९३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.२ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ५३ हजार ३४४ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २१ मरीज, आंकड़ा ७८५९   

- स्वस्थ हुए ७४०४, एक्टिव मरीज १६७, रिकवरी रेट ९४.२१ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.२१ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २१ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७८५९ हो गया है. उपचार के पश्चात ७४०४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३२ हजार ६३५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३३ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID