BREAKING NEWS
featured

एसएसटी कॉलेज के छात्र की नासा तक छलांग, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

एसएसटी कॉलेज के छात्र की नासा तक छलांग 

- आशीष चौधरी का नासा में डेटा साइंटिस्ट के रूप में चयन

 उल्हासनगर। उल्हासनगर का प्रसिद्ध एसएसटी कॉलेज से बीएससी (आईटी) के छात्र आशीष चौधरी ने हाल ही में नासा द्वारा आयोजित डाटा साइंटिस्ट के पद के लिए साक्षात्कार पास किया। आशीष सुरेश चौधरी उल्हासनगर के रहने वाले हैं। एसएसटी कॉलेज से बीएससी (आय टी )स्नातक किया और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। उसके बाद दुनिया भर में मशहूर गुगल कंपनी द्वारा लिये गये एक्जाम में भारत में तीसर क्रमांक हासिल किया और गुगल में आर्टिफिशील इंटेलिजन्स और सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में कार्य किया उसके बाद भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था इसरो में सॉफ्टवेयर डेव्हलपर के रूप में कार्य करने लगे. आशीष इतने पर ही न रुकते हुए उन्होंने अपनी पढाई जारी रखी और हाल ही में नासा और ईगल बॉइज स्काउट द्वारा ली गयी परीक्षा में ९९.६ प्रतिशत मार्क्स लेकर दुनिया भर में प्रथम क्रमांक हासिल किया और नासा द्वारा लिये साक्षात्कार में सफलता हासिल की. नासा के Voyager-1और Voyager-2 इस सॅटेलाइट के डेटा सायंटिस्ट पद के लिये यह इंटरव्ह्यू था. नासा में आशीष के चयन से एसएसटी कॉलेज, मुंबई विश्वविद्यालय, उल्हासनगर शहर और भारत का सर गौरव से ऊँचा हुआ है. आशीष की इस नासा में चुने जाने के लिये एसएसटी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. पुरसवानी ने उन्हें बधाई दी और कॉलेज की ओर से भी उनका अभिनंदन किया। वहीं उल्हासनगर के लोग भी खुद को गौरन्वान्वित महसूस कर रहे हैं. 

- बड़े सपने देखने हेतु माँ ने किया प्रेरित, कॉलेज से मिला प्रोत्साहन- आशीष 

आशीष के पिता की छत्रछाया उसके सिर पर तब चली गई जब वह ६ महीने का था। उसकी माँ एक शिक्षक के रूप में काम कर रही थी। उसकी माँ ने उसे हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। उसकी माँ कहती हैं कि एक डेटा वैज्ञानिक के रूप में काम करना आशीष का सपना था और उसने आज उसे पूरा कर दिया। अपनी सफलता के सवाल पर आशीष कहते हैं कि मेरी सफलता का सारा श्रेय मेरी माँ, पत्नी, एसएसटी कॉलेज के प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल और एसएसटी कॉलेज के सभी फैकल्टी को जाता है। मेरे व्यक्तित्व का विकास कॉलेज शिक्षा के दौरान छात्रों के समग्र विकास के लिए हमारे एसएसटी कॉलेज द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के कारण हुआ जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल के साथ-साथ साक्षात्कार के लिए तैयारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल थे। आशीष ने यह भी कहा कि कॉलेज में कौशल विकसित करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम मुफ्त में चलाए जाते हैं उस्का भी मुझे बहोत फायदा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में अध्ययन करते समय, सभी छात्रों को निश्चित रूप से विभिन्न गतिविधियों में अपनी भागीदारी दर्ज करनी चाहिए, जिससे भविष्य में बहुत लाभ होगा।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ११ मरीज, रिकवरी रेट ९३.४३        

- आंकड़ा १०४८२, स्वस्थ हुए ९७९३ मरीज, एक्टिव मरीज ३४१    

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.४३ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ११ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १८, शुक्रवार को २०, गुरुवार को १९, बुधवार को १८ और  मंगलवार को ५ मरीज मिले थे. रविवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४८२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९७९३ तक पहुंच गई है. अभी ३४१ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.४३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ४  मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के ७७ मरीज, मृतकों की संख्या ११२९  

ठाणे (संतोष झा)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.९ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना के ७७ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को १५६, शुक्रवार को १३५, गुरुवार को १६९, बुधवार को १६० और मंगलवार को १२८ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ७७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ७९० और मृतकों की संख्या ११२९ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक १ हजार ३५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ३३५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ७७ हजार २५१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८२ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५१,४१२ मृतकों की संख्या १०२८                   

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८२ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८२ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को १४७, शुक्रवार को १५८, गुरुवार को ११२, बुधवार को १०९ और मंगलवार को ५९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ८२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ४१२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२८ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १७६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १६४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ५७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में २५, डोंबिवली पूर्व में ३१, डोंबिवली पश्चिम में १२, मांडा टिटवाला में १, पिसवाली में १ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १७ मरीज, आंकड़ा ७६०७          

- स्वस्थ हुए ७१६२, एक्टिव मरीज १६२, रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १७ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७६०७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७१६२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ७६१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २३ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २६ मरीज, रिकवरी रेट ९६.५८ प्रतिशत

- आंकड़ा ७६६९, स्वस्थ हुए ७४०७ मरीज, एक्टिव मरीज १६४                            

बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.५८ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को २६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७६६९ हो गई है जिसमें अभी १६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७४०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.५८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ३३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ११ हजार ९८९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID