BREAKING NEWS
featured

दोस्त की हत्या करने वाले दोस्त को मिली २६ नवंबर तक पुलिस रिमांड आरोपी का कर्मचारी भी गिरफ्तार

 

दोस्त की हत्या करने वाले दोस्त को मिली २६ नवंबर तक पुलिस रिमांड  

- पैसों के लेनदेन में की थी जिगरी दोस्त की हत्या 

- आरोपी का कर्मचारी भी गिरफ्तार 

- पुलिस की रडार पर उल्हासनगर के कई बुकी 

उल्हासनगर. उल्हासनगर के एक युवा व्यापारी की हत्या उसी के जिगरी दोस्त द्वारा करने के मामले में २४ घंटे के भीतर कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. उधर कोर्ट ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार दीपक चेतन गोकलानी (३०) को ७ दिन के लिए यानि २६ नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आपको बता दें कि उल्हासनगर के कैंप क्रमांक ५, भाटिया चौक परिसर में रहने वाला २५ साल का पवन गुल अच्छरा १६ नवंबर से लापता था. १९ नवंबर गुरुवार की सुबह कैंप ५, नेताजी चौक परिसर में  स्थित तलवरकर जीम, कचरा कुंडी के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार (एमएच-०५-सीएम-९५८९) की डिक्की से हिल लाइन पुलिस ने पवन का शव बरामद किया. पवन के पिता कैलाश (गुल) अच्छरा की नेताजी चौक परिसर में जयशंकर टायल्स नाम की दुकान है. उधर 16 तारीख को देर रात जब पवन घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने हिल लाइन पुलिस स्टेशन जाकर उसकी गुमशुदगी की  शिकायत दर्ज करवाई. अपनी शिकायत में परिजनों ने पुलिस को बताया था कि पवन अपने दोस्त दीपक चेतन गोकलानी (३०) से मिलने की बात कहकर गया था. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पवन की तलाश में जुट गई थी. इस बीच गुरुवार सुबह पुलिस ने पवन की लाश बरामद की. उधर नेताजी चौक के पास जय बाबा धाम के समीप साईं मन्नत अपार्टमेंट में रहने वाला दीपक चेतन गोकलानी ने हिल लाइन पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि पैसों के लेनदेन के चलते उसने पवन की हत्या की. दीपक का गाँधी रोड परिसर में यश बुटीक नामक कपड़े की दुकान है. इस बीच दीपक द्वारा पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दीपक गोकलानी के यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने लाश को दुकान से कार की डिक्की में रखने में मदद की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दीपक गोकलानी को कोर्ट में पेश कर १४ दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने ७ दिन की रिमांड दी. बहरहाल हिल लाइन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

- मैच के सट्टे में बड़ी रकम हारा था आरोपी 

 वहीं इस संदर्भ में दैनिक धनुषधारी को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि आईपीएल मैच के सट्टे पर आरोपी दीपक गोकलानी एक बड़ी रकम हार चुका था और वो रकम लेने के लिए दीपक पर बुकी लोग पैसे देने का दबाव डाल रहे थे और दीपक अपने जिगरी दोस्त पवन से पैसा मांग रहा था. इसी क्रम में पवन अपना दिया हुआ पैसा दीपक से मांग रहा था तो दूसरी ओर बुकी दीपक से पैसा मांग रहे थे. इसी उहापोह की स्थिति में दीपक ने अपने दोस्त पवन की अपने दुकान की पहली मंजिल पर १६ नवंबर की रत ९ से १० बजे के बीच गला दबाकर हत्या कर दी. दैनिक धनुषधारी को विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि अब जल्द ही बुकियों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है और कई बुकियों का चेहरा बेनकाब हो सकता है.

- सट्टेबाजी और जुआ पर पुलिस लगाए अंकुश- भरत गंगोत्री



राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश सचिव और उल्हासनगर मनपा में पार्टी के गट नेता व सभागृह नेता भरत राजवानी (गंगोत्री) ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि युवा व्यापारी पवन गुल अच्छरा का मर्डर अगर आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के कारण हुआ तो यह अत्यंत ही दुःख की बात है. इस घटना ने दो परिवार की खुशियां छीनी है. भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए पुलिस सट्टेबाजी और जुआ समेत तमाम गलत धंधों पर अंकुश लगाए.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID