दहेज लोभियों के विरूद्ध विवाहिता ने करवाया मामला दर्ज
उल्हासनगर। हाथों की मेहंदी का रंग अभी छूटा भी नहीं था कि दहेज
लोभी ससुराल वालों ने अपनी बहु को मायके से १५ लाख रुपया लाने के लिए इस कदर परेशान किया और जब बहु ने पैसा लाने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिया. आख़िरकार विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवा दी. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप 2 में रहने वाली ऐना नवीन रामसिंघानी (३२) ने अपने पति, सास, तीन ननद तथा उनके पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, धमकाने तथा मारपीट की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में ऐना नवीन रामसिंघानी ने पुलिस को बताया कि ९ सितंबर २०१९ को उनकी शादी नवीन रमेशलाल रामसिंघानी (३०) से हुई थी. इसके बाद से ही लगातार उनका पति नवीन, सास कविता रमेशलाल रामसिंघानी, ननद पिंकी उर्फ सिमरन राज गोपलानी, उसका पति राज उर्फ राजू गोपलानी (डी.एस.गणपति), दूसरी ननद सपना उर्फ रितिका मनीष कल्यानी, उसका पति मनीष कल्यानी, तीसरी ननंद समायरा उर्फ हेमा जुनेजा नवीन के लिए दुकान खरीदने हेतु मायके से १५ लाख रुपया लाने की मांग कर रहे थे और लगातार शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. अपनी शिकायत में ऐना ने पुलिस को बताया कि ९ मार्च २०२० की देर रात पैसा लाने को लेकर उन लोगों ने उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद वो अपने मायके में रह रही है. यहां तक कि शादी के समय जो उन्हें मायके से सोने के जेवरात मिले थी वो जेवरात वापस देने से उनलोगों ने मना कर दिया. उधर १ जुलाई २०२० की रात करीब साढ़े ९ बजे मेरे मायके के बाहर मेरा पति नवीन आकर धमकाया। बहरहाल उल्हासनगर पुलिस ससुरालवालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 406, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें