BREAKING NEWS
featured

पुलिस ने 12 घंटे में उजागर किया 1.35 करोड़ की चोरी का मामला, चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

 


पुलिस ने 12 घंटे में उजागर किया 1.35 करोड़ की चोरी का मामला

चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

भिवंडी (नि.स.)। नारपोली पुलिस ने वल गांव के गोदाम के शटर का ताला तोड़कर एक लाख 35 हजार रुपए मूल्य का 12.3 टन वजन की कीमती धातु की चोरी करने वाले तीन लोगों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गोदाम में चोरी करने वाला गोदाम में काम करने एक नौकर एवं भंगार व्यवसायी दो सगे भाई हैं। पुलिस ने पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनो लोगों को न्यायालय में हाजिर किया. न्यायालय ने जिन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

बतादें कि भिवंडी के गोदाम इलाकों में चोरी की घटनाएं थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी इलाके के गोदामों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. वल गांव के पद्मावती कंपाउंड में नॉनफेरस मेटल कंपनी का गोदाम है। गोदाम के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गोदाम में रखा टंगस्टन कार्बाइड नामक 12.3 टन कीमती धातु चोरी कर ली थी। जिसकी जानकारी गोदाम मालिक निखिल दुबल को होने पर उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी थी, जिसके बाद पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अपराध रवींद्र वाणी की टीम ने 12 घंटे के अंदर मुखविर की सूचना पर गोदाम में ही काम करने वाले सोहनसिंह राजपूत एवं उसके साथी भंगार व्यवसायी तारासिंह परमार एवं हीरासिंह परमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस निरीक्षक रवींद्र वाणी की टीम में पुलिस उपनिरीक्षक पुष्पराज सुर्वे, अशोक बोडके, राजेश गावड़े, लक्ष्मण सहारे, सुनील शिंदे, प्रवीण सोनावणे, पारस बाविस्कर एवं विजय ताठे शामिल थे। पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों लोगों को न्यायालय में हाजिर किया. न्यायालय ने जिन्हें 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। भिवंडी परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) योगेश चव्हाण ने इस संदर्भ में कहा कि जांच अधिकारी पुष्पराज सुर्वे द्वारा यह जांच की जा रही है कि इन लोगों ने इस प्रकार से और कोई अपराध तो नहीं किया है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID