दो सगे भाईओं ने बड़े भाई पर किया प्राणघातक हमला
उल्हासनगर। दो सगे भाईओं द्वारा अपने बड़े भाई पर प्राणघातक हमला करने की घटना उल्हासनगर के कैंप ५ परिसर में सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप ५, भाटिया अस्पताल के पास कैलास नगर झोपड़पट्टी में रहने वाले सूरज दीपक घाडगे (२५) ने अपने दो सगे भाईओं रोशन दीपक घाडगे (१९) तथा किरण दीपक घाडगे (२३) के खिलाफ हिल लाइन पुलिस थाना में प्राणघातक हमला करने की शिकायत दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में सूरज ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर रात एक बजे उसका अपने दोनों छोटे भाईओं के साथ झगड़ा हुआ और यह बताने वो अपने पिता के पास जा रहा था. इससे गुस्साए दोनों भाईओं ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए उसपर प्राणघातक हमला किया.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें