BREAKING NEWS
featured

जब चेन स्नेचर को पकड़ने चलती बस से कूद गई लड़की

 



जब चेन स्नेचर को पकड़ने चलती बस से कूद गई लड़की

मुंबई। मुंबई में एक चेन स्नेचर को पकड़ने के लिए एक लड़की तेज रफ्तार डबल डेकर बस से नीचे कूद गई और ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही  की मदद से ऑटो रिक्शा में भागने की कोशिश कर रहे उक्त चेन स्नेचर को पकड़ ली. घटना शुक्रवार सुबह अंधेरी-कुर्ला रोड पर चकाला परिसर की है. इस सोने की चेन की कीमत 40,000 रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार संजना बागुल (19) नाम की लड़की एक निजी कंपनी में काम करती हैं और वो हर रोज बस नंबर 332 द्वारा इस मार्ग पर यात्रा करती है। संजना कहती हैं कि आरोपी मुकेश गायकवाड़ (34) उसके पीछे खड़ा था. जब “सिग्नल पास करने के बाद बस थोड़ी धीमी हुई मैंने यह महसूस किया कि भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मेरी चेन लेकर भाग रहा था। जिसके बाद वो भी चलती बस से कूद गई और उसका पीछा किया। उसने चिल्लाते हुए आस-पास के राहगीरों को भी सतर्क किया. उस समय चकाला में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने आरोपी गायकवाड़ का पीछा किया और उसे रिक्शा में पकड़ लिया। 

Shop Now


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID