BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में सोमवार को मिले कोरोना के 6 मरीज . साथ ही ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की सोमवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में कोरोना के प्रकोप में भारी कमी, मिले ६ मरीज, रिकवरी रेट ९३.०६           

- आंकड़ा १०३९१, स्वस्थ हुए ९६७० मरीज, एक्टिव मरीज ३७५   

उल्हासनगर (संतोष झा)।उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखी गई जो निश्चित रूप से सुखद खबर है. वहीं बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.०६ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ६ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ३२, शनिवार को १८, शुक्रवार को १५, गुरुवार को २२ और बुधवार को २३ मरीज मिले थे. सोमवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ३९१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९६७० तक पहुंच गई है. अभी ३७५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.०६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज और कैंप तीन से मिले २ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १२६ मरीज, मृतकों की संख्या १११५        

ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९४.५ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के १२६ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को १४२, शनिवार को १०६, शुक्रवार को १४२, गुरुवार को १६४ और बुधवार को १६८ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १२६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ००८ और मृतकों की संख्या १११५  हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक १ हजार ५११ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २१९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४५ हजार ३७५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ४२ हजार ७५९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में दम तोड़ने लगा कोरोना, मिले ७८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,७४५ मृतकों की संख्या १०१९                

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को भारी कमी दर्ज की गई है जिससे लगने लगा है कि अब यहां कोरोना दम तोड़ने लगा है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७८ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १५२, शनिवार को १२०, शुक्रवार को १३० और गुरुवार को १६० पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ७८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ७४५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०१९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २३६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार ८५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में २४, डोंबिवली पश्चिम में १०, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २९ मरीज, आंकड़ा ७५१४           

- स्वस्थ हुए ७०२४, एक्टिव मरीज २१५, रिकवरी रेट ९३.४७ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २९ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.४७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के २९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ३१, शनिवार को १९, शुक्रवार को १८ और गुरुवार को ३४ मामले आये थे. सोमवार को २९ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७५१४ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ७०२४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २१५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार १८१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३४ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १४ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३० प्रतिशत

- आंकड़ा ७५२८, स्वस्थ हुए ७२५० मरीज, एक्टिव मरीज १८०                             

बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३० प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को १४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७५२८ हो गई है जिसमें अभी १८० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७२५० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३० है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६० लोग नपा के कवारंटीन में और १८३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ११ हजार ७५३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID