BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की गुरुवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २२ मरीज, रिकवरी रेट ९२.९३    

- आंकड़ा १०३२०, स्वस्थ हुए ९५९० मरीज, एक्टिव मरीज ३८७   

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों का रिकवरी रेट ९२.९३ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २२ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को २३, मंगलवार को १९ और सोमवार को ८ मरीज मिले थे. गुरुवार को २२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९५९० तक पहुंच गई है. अभी ३८७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.९३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५  मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के १६४ मरीज, मृतकों की संख्या ११६४     

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं. मनपा के विशेष प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९३.६ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के १६४ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को १६८, मंगलवार को १५२ और सोमवार को १५६ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १६४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ४९२ और मृतकों की संख्या ११६४ तक पहुंच चुकी है. मनपा द्वारा बताया गया है कि इन मृतकों में ६१ मृतक बाहर के हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक १ हजार ९४८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १९९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार ४३१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख १८ हजार १४७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, मिले १६० मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,४१७ मृतकों की संख्या १०११             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में इस हफ्ते कोरोना संक्रमण के १०० से कम मामले आने लगे थे जिसके बाद लगने लगा था कि अब यहां कोरोना का जल्द ही खात्मा हो जायेगा. लेकिन गुरुवार को फिरकोरोना ने छलांग लगाया. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६० नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को ९४, मंगलवार को ९७ और सोमवार को ८८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १६० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ४१७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०११ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार २०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३४, कल्याण पश्चिम में ४१, डोंबिवली पूर्व में ५३, डोंबिवली पश्चिम में २५, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३४ मरीज, आंकड़ा ७४१७                     

- स्वस्थ हुए ६९३९, एक्टिव मरीज २०५, रिकवरी रेट ९३.५५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३४ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.५५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ३४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को २४, मंगलवार को ५ और सोमवार को २२ मामले आये थे. गुरुवार को ३४ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७४१७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ७७८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६५ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २५ मरीज, रिकवरी रेट ९६.२० प्रतिशत

- आंकड़ा ७४६३, स्वस्थ हुए ७१८० मरीज, एक्टिव मरीज १८३                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.२० प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को २४, मंगलवार को २० और सोमवार को २० मरीज मिले थे. गुरुवार को २५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४६३ हो गई है जिसमें अभी १८३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७१८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.२० है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और ६०४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक ११ हजार ६३२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID