BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की सोमवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९४.२९      

- आंकड़ा १०८३९, स्वस्थ हुए १०२२० मरीज, एक्टिव मरीज २६४          

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २१ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.२९ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के २१ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ४२, शनिवार को २६, शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २० और बुधवार को १९ मरीज मिले थे. सोमवार को २१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ८३९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२२० तक पहुंच गई है. अभी २६४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ९१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.२९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो २१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज और कैंप पांच से मिले ५ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १६२ मरीज, मृतकों की संख्या ११७४    

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १६२ मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १६२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १७६, शनिवार को १९६, शुक्रवार को १८७, गुरुवार को २११ और बुधवार को १९४ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १६२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ०८८  और मृतकों की संख्या ११७४ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक १ हजार ७६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४८ हजार ३७८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ५८ हजार ५८४ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८३ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५३,६७२ मृतकों की संख्या १०६०                        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८३ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८३ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १९७, शनिवार को २०३, शुक्रवार को २०७ और गुरुवार को १७५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ८३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५३ हजार ६७२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ७०४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५१ हजार २७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ०३, कल्याण पश्चिम में १८, डोंबिवली पूर्व में ३१, डोंबिवली पश्चिम में २४, मांडा-टिटवाला में ६ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ७८६९   

- स्वस्थ हुए ७४२७, एक्टिव मरीज १५३, रिकवरी रेट ९४.३८ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.३८ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०  नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७८६९ हो गया है. उपचार के पश्चात ७४२७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८९ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३२ हजार ७२७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४६ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID