BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की शुक्रवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में बढ़ने लगा कोरोना, मिले ४२ मरीज, रिकवरी रेट ९४.४९        

- आंकड़ा १०७५०, स्वस्थ हुए १०१५८ मरीज, एक्टिव मरीज २१५         

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही थी और प्रायः हर रोज आंकड़ा २५ के अंदर ही होता था लेकिन बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ नए मरीज मिले हैं इनमें सबसे ज्यादा मरीज कैंप ४ परिसर में मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.४९ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को २०, बुधवार को १९, मंगलवार को २०, सोमवार को २३ और रविवार को २६ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ७५० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०१५८ तक पहुंच गई है. अभी २३८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.४९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ३  मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले २७ मरीज और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के १८७ मरीज, मृतकों की संख्या ११६४    

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १८७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को २११, बुधवार को १९४, मंगलवार को १२१, सोमवार को १५३ और रविवार को १८४ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १८७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५० हजार ५५४ और मृतकों की संख्या ११६४ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक १ हजार ७८५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार ८३४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ४३ हजार १६२ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २०७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५३,१८९ मृतकों की संख्या १०५५                       

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २०७ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में २०७ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १७५, बुधवार को २०४, मंगलवार को १७६, सोमवार को ११० और रविवार को १५२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के २०७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५३ हजार १८९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०५५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६३९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ११२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ८६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४२, कल्याण पश्चिम में ६७, डोंबिवली पूर्व में ५४, डोंबिवली पश्चिम में ३७, मांडा-टिटवाला में ३, मोहना में ३ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ११ मरीज, आंकड़ा ७८२१  

- स्वस्थ हुए ७३७३, एक्टिव मरीज १६०, रिकवरी रेट ९४.२७ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.२७ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ११ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७८२१ हो गया है. उपचार के पश्चात ७३७३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३२ हजार ३०७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५९ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID