BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की गुरुवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९४.६९       

- आंकड़ा १०७०८, स्वस्थ हुए १०१३९ मरीज, एक्टिव मरीज २१५         

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २० नए मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.६९ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को १९, मंगलवार को २०, सोमवार को २३ और रविवार को २६ मरीज मिले थे. गुरुवार को २० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ७०८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०१३९ तक पहुंच गई है. अभी २१५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.६९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

ठाणे में मिले कोरोना के २११ मरीज, मृतकों की संख्या ११६३   

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दोना ४ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १९४, मंगलवार को १२१, सोमवार को १५३ और रविवार को १८४ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के २११ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५० हजार ३६७ और मृतकों की संख्या ११६३ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक १ हजार ७०२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार ७३१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ३५ हजार १६२ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १७५ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५२,९८२ मृतकों की संख्या १०५३              

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १७५ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों  की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १७५ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को २०४, मंगलवार को १७६, सोमवार को ११० और रविवार को १५२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १७५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ९८२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०५३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ५४६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ७५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २१, कल्याण पश्चिम में ७०, डोंबिवली पूर्व में ४८, डोंबिवली पश्चिम में २५, मांडा-टिटवाला में ८ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७८१०  

- स्वस्थ हुए ७३५०, एक्टिव मरीज १७५, रिकवरी रेट ९४.११ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.११ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७८१० हो गया है. उपचार के पश्चात ७३५० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३२ हजार १६३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६५ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID