मनसे पदाधिकारी ने उल्हासनगर के एसडीओ की सरकारी गाड़ी का कांच फोड़ा
उल्हासनगर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उल्हासनगर कैंप १ के विभाग अध्यक्ष योगिराज देशमुख ने मंगलवार को उल्हासनगर के प्रान्त अधिकारी (एसडीओ) जगत सिंह गिरासे की सरकारी गाड़ी की तोड़फोड़ की. मिली जानकारी के अनुसार उप विभागीय कार्यालय में शहर के कुछ खाली पड़े भूखण्ड जिनपर जिलाधिकारी, तहसीलदार, मनपा एवं एसडीओ के बोर्ड लगे हैं, उन भूखंडों पर कुछ लोगों द्वारा अनधिकृत निर्माण किये जाने की शिकायत बारंबार की गई. उन शिकायतों पर एसडीओ कार्यालय से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. बल्कि जिन्होंने शिकायतें की उन्हीं पर मामले दर्ज हुए. इसी का जवाब पूछने योगिराज देशमुख मंगलवार को एसडीओ कार्यालय गये पर उन्हें एसडीओ जगत सिंह गिरासे से मिलने नहीं दिया गया. जिससे व्यथित और क्रोधित होकर उल्हासनगर कैंप १ के मनसे विभाग अध्यक्ष योगिराज देशमुख ने एसडीओ की सरकारी गाड़ी पर दो बार पत्थर मारकर गाडी की आगे का कांच तोड़ दिया. जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त एसडीओ अपने दफ्तर में बैठे थे. बहरहाल मध्यवर्ती पोइस थाना में इसकी शिकायत की गई है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९४.५२
- आंकड़ा १०६६९, स्वस्थ हुए १००४८ मरीज, एक्टिव मरीज २३१
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २० नए मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.५२ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को २३, रविवार को २६, शनिवार को २१, शुक्रवार को १४ और गुरुवार को २९ मरीज मिले थे. मंगलवार को २० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ६६९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १००८४ तक पहुंच गई है. अभी २३१ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.५२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १२१ मरीज, मृतकों की संख्या ११५६
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १५३, रविवार को १८४, शनिवार को १९६, शुक्रवार को १८० और गुरुवार को १९३ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १२१ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४९ हजार ९६२ और मृतकों की संख्या ११५६ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक १ हजार ४७१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १५४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार ५६४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख २१ हजार ७७१ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १७६ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५२,६०३ मृतकों की संख्या १०४७
कल्याण। एक बार फिर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासकर दीपावली पर्व के समाप्त होने के बाद से ही लगातार आंकड़ों में वृद्धि देखी जा रही है. इसकी मुख्य वजह लोगों द्वारा दीपावली पर्व में जमकर खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ करने को माना जा रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १७६ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १७६ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ११०, रविवार को १५२, शनिवार को १४९, शुक्रवार को १४४ और गुरुवार को १८४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १७६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार ६०३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०४७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३१३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ६११मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में ५५, डोंबिवली पूर्व में ५०, डोंबिवली पश्चिम में ३१, मांडा-टिटवाला में ५ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १७ मरीज, आंकड़ा ७७६३
- स्वस्थ हुए ७३०९, एक्टिव मरीज १६९, रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.१५ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १७ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७७६३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७३०९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार ८६० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५६ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २३ मरीज, रिकवरी रेट ९६.४७ प्रतिशत
- आंकड़ा ७८५७, एक्टिव मरीज १७९, स्वस्थ हुए ७५८० मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.४७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को २३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७८५७ हो गई है जिसमें अभी १७९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७५८० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.४७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और १५२२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने मंगलवार तक १२ हजार ३६७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें