उल्हासनगर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९४.०५
- आंकड़ा १०६००, स्वस्थ हुए ९९६९ मरीज, एक्टिव मरीज २८०
उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २१ नए मरीज मिले हैं जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.०५ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के २१ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को १४, गुरुवार को २९, बुधवार को २३, मंगलवार को २४, सोमवार को ७ और रविवार को ११ मरीज मिले थे. शनिवार को २१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ६०० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९९६९ तक पहुंच गई है. अभी २८० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १०२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.०५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो २१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज और कैंप चार से मिले ८ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १९६ मरीज, मृतकों की संख्या ११५१
ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में दीपावली पर्व के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते कोरोना के १०० से कम मामले आ रहे थे वहीं इस हफ्ते मंगलवार से १०० से ज्यादा मामले सामने आने आगे हैं जो चिंता का सबब बनता जा रहा है. हालाँकि बेहतर उपचार के चलते पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १९६ नए मामले सामने आये हैं और ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को १८०, गुरुवार को १९३, बुधवार को १७९, मंगलवार को १०३, सोमवार को ९५ और रविवार को ७७ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १९६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४९ हजार ५४० और मृतकों की संख्या ११५१ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक १ हजार ५१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४७ हजार १०८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ०६ हजार ०२३ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४९ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५२,१६५ मृतकों की संख्या १०४०
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४९ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४९ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १४४, गुरुवार को १८४, बुधवार को १३३, मंगलवार को ७९, सोमवार को ६४ और रविवार को ८२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १४९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५२ हजार १६५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०४० हो गया है. वर्तमान में १ हजार २९२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ११२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार २०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में ४०, डोंबिवली पूर्व में ५३, डोंबिवली पश्चिम में ३३, मांडा-टिटवाला में ५ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७७१०
- स्वस्थ हुए ७२७५, एक्टिव मरीज १५१, रिकवरी रेट ९४.३५ प्रतिशत
अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.३५ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७७१० हो गया है. उपचार के पश्चात ७२७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार ४७९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १०० रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ४२ मरीज, रिकवरी रेट ९६.९३ प्रतिशत
- आंकड़ा ७७९९, स्वस्थ हुए ७५६० मरीज, एक्टिव मरीज १४१
बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.९३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को ४२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या७७९९ हो गई है जिसमें अभी १४१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७५६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.९३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और ९६० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक १२ हजार २३५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें