उल्हासनगर में मिले कोरोना के २९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.६७
- आंकड़ा १०५६५, स्वस्थ हुए ९८९६ मरीज, एक्टिव मरीज ३१९
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.६७ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २९ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को २३, मंगलवार को २४, सोमवार को ७ और रविवार को ११ मरीज मिले थे. गुरुवार को २९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ५६५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९८९६ तक पहुंच गई है. अभी ३१९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १२७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.६७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १२ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले १० मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के १९३ मरीज, मृतकों की संख्या ११४४
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९४.८ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के १९३ नए मामले सामने आये हैं और ५ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को १७९, मंगलवार को १०३, सोमवार को ९५ और रविवार को ७७ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के १९३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४९ हजार ३६० और मृतकों की संख्या ११४४ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक १ हजार ४१३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ११८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ८३६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ९३ हजार ७३८ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में फिर बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, मिले १८४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५१,८७२ मृतकों की संख्या १०३५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण काबू में आने लगा था लेकिन दो दिनों से फिर आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८४ नए मामले सामने आये हैं और ४ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १८४ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १३३, मंगलवार को ७९, सोमवार को ६४ और रविवार को ८२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १८४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ८७२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०३५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १७५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५० हजार ०३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३८, कल्याण पश्चिम में ५९, डोंबिवली पूर्व में ५४, डोंबिवली पश्चिम में ३१ और मांडा-टिटवाला में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २५ मरीज, आंकड़ा ७६६७
- स्वस्थ हुए ७२३९, एक्टिव मरीज १४४, रिकवरी रेट ९४.४१ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.४१ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २५ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७६६७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७२३९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २८४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३१ हजार २०४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १२८ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९७.४१ प्रतिशत
- आंकड़ा ७७४०, स्वस्थ हुए ७५४० मरीज, एक्टिव मरीज १०२
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.४१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को २१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७७४० हो गई है जिसमें अभी १०२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७५४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.४१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग नपा के कवारंटीन में और ११३० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने गुरुवार तक १२ हजार १२८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें