BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की रविवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २१ मरीज, रिकवरी रेट ९२.४०    

- आंकड़ा १०२४८, स्वस्थ हुए ९४६९ मरीज, एक्टिव मरीज ४४० 

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में रविवार को कोरोना के २१ मरीज मिले हैं.  मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २१ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को १९, शुक्रवार को १८ और गुरूवार को २४ मरीज मिले थे. रविवार को २१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २४८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९४६९ तक पहुंच गई है. अभी ४४९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.४० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो २१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले ३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ३ मरीज.

ठाणे में कोरोना के कहर में कमी, मिले १७६ मरीज, मृतकों की संख्या ११५५       

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. खासकर ठाणे मनपा ने जिस प्रकार कोरोना पर काबू पाया है वह काबिले-तारीफ है. आलम यह है कि मनपा के विशेष प्रयत्न से अब ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना  मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९३ प्रतिशत पर जा पहुंचा है. आंकड़े यह साफ जाहिर करते हैं कि कोरोना का अंत अब नजदीक है लेकिन फिर भी नागरिक नियमों का पालन करें और कोरोना को जड़ से ही समाप्त करने में मदद करें। इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना के १७६ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को १३६, शुक्रवार को २१८, गुरुवार को ३३६ और बुधवार को २१९ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १७६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४६ हजार ८५२ और मृतकों की संख्या ११५५ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक २ हजार ०६४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २०६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४३ हजार ६२३  मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३ प्रतिशत है.

केडीएमसी क्षेत्र में कम हो रहा कोरोना, मिले १३० मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४९,९७८ मृतकों की संख्या १००६          

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में आक्रांत मचा रखा कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण के १३० नए मरीज मिले हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३० नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को १३६, शुक्रवार को १५१ और गुरुवार को १५९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १३० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार ९७८ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००६ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६५२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार ५३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३३, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में ५१, डोंबिवली पश्चिम में १०, मांडा-टिटवाला में २, पिसवाली २ और मोहना में ८ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में भी कम हो रहा कोरोना, मिले १२ मरीज, आंकड़ा ७३३२                 

- स्वस्थ हुए ६८६४, एक्टिव मरीज २००, रिकवरी रेट ९३.६१ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. रविवार को कोरोना के १२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.६१ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ३१, शुक्रवार को २५, गुरुवार को ३० और बुधवार को ३३ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३३२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६८६४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २६८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार ३४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ८५ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १७ मरीज, रिकवरी रेट ९५.४९ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७३७४, स्वस्थ हुए ७०४२ मरीज, एक्टिव मरीज २३४                        

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता जा रहा है. नगर परिषद के विशेष प्रयास से अब कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९५.४९ प्रतिशत पर जा पहुंचा है.  नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को १३, शुक्रवार को २४, गुरुवार को २५ और बुधवार को ४८ मरीज मिले थे. रविवार को १७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७३७४ हो गई है जिसमें अभी २३४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७०४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.४९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७५ लोग नपा के कवारंटीन में और ८९४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने रविवार तक ११ हजार ४७७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Recommended deals





Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID