उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७ मरीज, रिकवरी रेट ९३.५६
- आंकड़ा १०४८९, स्वस्थ हुए ९८१४ मरीज, एक्टिव मरीज ३२७
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.५६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ११, शनिवार को १८, शुक्रवार को २० और गुरुवार को १९ मरीज मिले थे. सोमवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ४८९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९८१४ तक पहुंच गई है. अभी ३२७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.५६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले ३ मरीज।
ठाणे में मिले कोरोना के ९५ मरीज, मृतकों की संख्या ११३१
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के ९५ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को ७७, शनिवार को १५६, शुक्रवार को १३५ और गुरुवार को १६९ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ९५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४८ हजार ८८५ और मृतकों की संख्या ११३१ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक १ हजार २९३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १५९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४६ हजार ४९४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ५ लाख ८३ हजार २५१ लोगों के जांच करवाए हैं
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ६४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५१,४७६ मृतकों की संख्या १०२९
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ६४ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६४ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को ८२, शनिवार को १४७, शुक्रवार को १५८ और गुरुवार को ११२ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ६४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५१ हजार ४७६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०२९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार १४१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४९ हजार ६७४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में १३, डोंबिवली पूर्व में २५, डोंबिवली पश्चिम में १३ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ७६१७
- स्वस्थ हुए ७१७९, एक्टिव मरीज १५५, रिकवरी रेट ९४.२४ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.२४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७६१७ हो गया है. उपचार के पश्चात ७१७९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १५५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक कोरोना की चपेट में आने से २८३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ८०४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २२ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें