BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शनिवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.९८            

- आंकड़ा १०३५३, स्वस्थ हुए ९६२६ मरीज, एक्टिव मरीज ३८३   

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में मरीजों का रिकवरी रेट ९२.९८ प्रतिशत हो गया है. उल्हासनगर मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १८ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को १५, गुरुवार को २२, बुधवार को २३, मंगलवार को १९ और सोमवार को ८ मरीज मिले थे. शनिवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ३५३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९६२६ तक पहुंच गई है. अभी ३८३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.९८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि अबतक ३४४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज तथा कैंप पांच से मिले २ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के१०६ मरीज, मृतकों की संख्या ११०९

 ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिकाक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमा रही हैं. मनपा के विशेष प्रयासों सेठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा ९३.७ प्रतिशत हो गयाहै. इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के १०६ नए मामले सामने आये हैंऔर ३ मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को १४२, गुरुवार को १६४, बुधवारको १६८, मंगलवार को १५२ और सोमवार को १५६ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोनाके १०६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४७ हजार ७४० और मृतकों कीसंख्या ११०९ हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक १ हजार ७९६लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २०६लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४४ हजार ८२५ मरीज उपचार केपश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३.७ प्रतिशत है.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२० मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५०,६६७ मृतकों की संख्या १०१६               

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२० नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२० नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १३०, गुरुवार को १६०, बुधवार को ९४, मंगलवार को ९७ और सोमवार को ८८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १२० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५० हजार ६६७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०१६ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३२४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४८ हजार ५४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३२, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में ३७, डोंबिवली पश्चिम में १७, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १९ मरीज, आंकड़ा ७४५४                 

- स्वस्थ हुए ६९७७, एक्टिव मरीज २०४, रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १९ नए मामले सामने आये हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के १९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १८, गुरुवार को ३४, बुधवार को २४, मंगलवार को ५ और सोमवार को २२ मामले आये थे. शनिवार को १९ नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७४५४ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६९७७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २७३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३० हजार ००१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७१ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १६ मरीज, रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत

- आंकड़ा ७४९४, स्वस्थ हुए ७२५० मरीज, एक्टिव मरीज १४७                            

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.७३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को १६, गुरुवार को २५, बुधवार को २४, मंगलवार को २० और सोमवार को २० मरीज मिले थे. शनिवार को १६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७४९४ हो गई है जिसमें अभी १४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७२५० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.७३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ६० लोग नपा के कवारंटीन में और १८० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक ११ हजार ६९७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial








« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID