BREAKING NEWS
featured

दिवंगत युवा व्यापारी पवन अच्छरा की स्मृति में शुक्रवार को कैंडल मार्च का आयोजन

 

दिवंगत युवा व्यापारी पवन अच्छरा की स्मृति में शुक्रवार को कैंडल मार्च का आयोजन 

उल्हासनगर। हाल ही में उल्हासनगर के कैम्प 5 भाटिया चौक निवासी युवा व्यापारी पवन अच्छरा की निर्मम हत्या की पवित्र स्मृति में शुक्रवार 27 नवंबर की शाम 6 बजे उल्हासनगर के कैम्प 5 स्थित नेताजी चौक पर कैंडल मार्च व श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया है. पवन अच्छरा के मित्र तथा परिवार जनों के अनुसार कम उम्र में मृतक हुये पवन अच्छरा की आर्थिक कारणों से जिस निर्ममता से हत्या की गई है उसे कोई भुला नहीं पायेगा। आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले, मृतक को न्याय मिले इसकी गुहार भी परिवार जनों द्वारा सरकार से लगाई जा रही है. ज्ञात हो कि, भाटिया चौक निवासी पवन अच्छरा के अपने घर से 16 नवंबर 2020 से गुमशुदा होने की शिकायत हिललाईन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. पवन के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को बताया था कि वो अपने मित्र दीपक गोकलानी से मिलने गया था तबसे वापस नहीं आया. हिललाईन पुलिस ने गुमशुदा पवन की जांच शुरू की और दीपक गोकलानी से पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने पैसों की लेन-देन को लेकर पवन की हत्या कर उसकी लाश नेताजी चौक पर खड़ी मारुति बलेनो कार की डिक्की में रखी. हिललाईन पुलिस ने गुरुवार की सुबह को नेताजी चौक पर नेताजी स्कूल के पास कचरे के डिब्बे के पास खड़ी मारुति बलेनो एमएच 05 सीएम 9589 कार बरामद की, जिसमे पवन अच्छरा का शव बरामद हुआ. हत्या के अन्य कारणों पर पुलिस द्वारा आगामी जांच करके हत्या के मामले में दिपक गोकलानी और एक अन्य आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया था।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID