सीएनजी पंप पर खड़ी ओमनी कार में लगी आग,
पंप पर अग्निशमन यंत्र न होने से पूरी कार जलकर ख़ाक,
सीएनजी पंप परिसर में घंटो रहा अफरा-तफरी का माहौल
भिवंडी : भिवंडी के चाविंद्रा स्थित एचपी के सीएनजी पंप पर खड़ी एक ओमनी कार में अचानक आग लग गई| पंप पर कोई भी अग्निशमन यंत्र न होने के कारण पूरी कार जलकर ख़ाक हो गई| कार बुझाने के चक्कर में उसमें सवार एक व्यक्ति की मोबाइल जल गई है और वह मामूली रूप से झुलस गया है| समय पर सूचना दिए जाने के घंटो बाद दमकल की गाड़ी पहुंचने पर वहां मौजूद उपमहापौर इमरान खान ने दमकल कर्मियों को आड़े हाथों लिया| कार में आग लगने के दौरान सीएनजी पंप परिसर में घंटो तक अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त था| स्थानीय लोगों में आशंका बनी रही कि यदि पंप तक आग पहुंच गई तो स्थिति काफी भयंकर हो जाएगी| लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था| जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई| घटना की सूचना मिलने पर पहुंची तालुका पुलिस ने कार चाल क को हिरासत में ले लिया है|
बतादें कि भिवंडी-नासिक रोड पर चाविंद्रा के पास एचपी का सुप्रीम ऑटो मोबाइल का पंप है| जहां आसपास सीएनजी एवं पेट्रोल पंप दोनों हैं| सोमवार को दोपहर लगभग सवा एक बजे एक ओमनी कार सीएनजी भराने के लिए आई थी| सीएनजी पंप के पास खड़ी ओमनी कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया| कार में सवार तीन लोग नीचे उतर गए थे| लेकिन उसमें से एक व्यक्ति की मोबाइल कार में जल गई और कार बुझाने के चक्कर में वह भी मामूली रूप से झुलस गया है| उपमहापौर इमारन खान का आरोप है कि कार में आग लगने की सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची| तब तक पूरी कार जलकर ख़ाक हो गई थी| संयोग से कार में लगी आग सीएनजी पंप एवं पेट्रोल तक नहीं पहुंची| जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई|
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सीएनजी पंप पर आग बुझाने के लिए कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था| बाल्टी में बालू भरकर रखी गई थी| काफी दिनों से रखने के कारण बालू भी बाल्टी जम गया था| पंप पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी| वहां मात्र एक गैलेन ही पानी था| जिसके कारण आग बुखाने में भारी परेशानी हुई|
पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया किया है कि ओमनी कार में एक गैलेन में पेट्रोल भरकर रखा गया था| कार की बैट्री से शार्टसर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है| तालुका पुलिस ने कार चालक हीरामन पराग को हिरासत में ले लिया है|
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें