BREAKING NEWS
featured

26/11 के आतंकवादी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

26/11 के आतंकवादी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

 भिवंडी : मुंबई में 26/11 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रांगण में श्रद्दांजलि सभा का आयोजन किया गया| जिसमें पुलिस कर्मियों,शांतता समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई| श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा संविधान दिन के अवसर पर संविधान पढ़ करके शपथ लिया गया| इस अवसर पर पुलिस हाल में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था| जिसमें 45 पुलिस कर्मियों एवं नागरिकों ने रक्तदान किया|  

  पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण द्वारा शहीद ज्योति प्रज्वलित किया गया| पुलिस उपायुक्त चव्हाण द्वारा 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे,अशोक कामटे,विजय सालसकर एवं संदीप उन्नीकृष्णन सहित अन्य शहीद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई| इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं पूर्व विधायक एवं भिवंडी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन,वसीम खान,शरद भसाले,सलाउद्दीन शेख, प्रा. सुमित्र कांबले,शाहनवाज मोमिन एवं वैशाली मेस्त्री सहित अन्य लोगों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्दांजलि दी गई| इस अवसर पर पुलिस एवं शांतता समिति द्वारा पुलिस हाल में संयुक्त रूप से स्वास्थ्य जांच एवं रक्तादान शिविर का आयोजन किया गया था| जिसमें 45 लोगों ने रक्तदान किया| इस अवसर पर मुंबई के आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित थे| 


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID