BREAKING NEWS
featured

मिट्टी का तेल डालकर महिला ने खुद को जलाया

 मिट्टी का तेल डालकर महिला ने खुद को जलाया

आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में पति-ससुर गिरफ्तार

भिवंडी :  ससुराल वालों की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकरके खंडूपाड़ा की 32 वर्षीय एक महिला द्वारा अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का सनीसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में महिला के पति,ससुर एवं भौजाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है| पुलिस ने महिला के पति शेजमाद अंसारी एवं ससुर सलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और भौजाई बिलकिस अंसारी फरार है| पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लोगों को न्यायालय में हाजिर किया| न्यायालय ने जिन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है|    

   पुलिस के अनुसार अंसार मोहल्ला की शबनूर अंसारी की शादी 2012 में खंडूपाड़ा के पंजाबी कंपाउंड में रहने वाले शेजमाद अंसारी के साथ हुई थी| शादी के बाद से ही उसका पति शेजमाद अंसारी,ससुर सलाउद्दीन अंसारी एवं भौजाई बिलकिस अंसारी मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे| ससुराल वालों की मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकरके उसने 12 नवंबर की दोपहर को अपने घर में ही मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया| लगभग 80 प्रतिशत जली अवस्था में इलाज के लिए उसे मुंबई के जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| मृतक महिला के पिता वहिदुज्मा अंसारी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने उसके पति,ससुर एवं भौजाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है|   

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID