भिवंडी के किसानों को दिवाली पर मिला तोहफा
3031 किसानों के बैंक खाते में जमा हुआ डेढ़ करोड़ रुपया
भिवंडी (नि.स.)। कई बार हुई आकस्मिक बारिश के कारण भिवंडी के किसानों का भारी नुकसान हुआ था, जिसके कारण आर्थिक रूप से किसानों की कमर टूट गई थी, जिसके लिए सांसद कपिल पाटील ने किसानों के हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार से किसानों की आर्थिक मदद करने की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए अनुदान भेज दिया. तहसीलदार अधिक पाटील द्वारा दिवाली के पहले ही तालुका के 3031 किसानों के बैंक खातों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की रकम जमा करा दिया है. सरकार द्वारा नुकसानग्रस्त किसानों की आर्थिक मदद करके दिवाली का तोहफा दिया गया।
बतादें कि इस वर्ष संतोषजनक बारिश होने के कारण भिवंडी के किसानों की धान की फसल काफी अच्छी थी, लेकिन कई बार हुई आकस्मिक बारिश के कारण किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल खराब हो गई थी. किसान अपने परिवार के साथ कड़ी मेहनत करके धान की कटाई करने के बाद उसके सूखने का इंतजार कर ही रहे थे कि लगभग एक सप्ताह लगातार हुई बारिश से पूरी धान की फसल ही बर्बाद हो गई. धान की कटाई करने के बाद खेतों में पानी भर जाने के कारण किसान उसे निकालकर भिवंडी-वाड़ा रोड के डिवाइडर सहित अन्य जगहों पर उसे सुखाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन रोजाना हो रही बारिश से धान की फसल पानी में सड़ गई थी. इसी तरह पिछले वर्ष भी आकस्मिक बारिश होने के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ था, जिसके कारण भिवंडी तालुका के पड़घा, अंबाड़ी, खानिवली, वडवली, अनगांव, कवाड़, कुंदे, दिघाशी, नांदकर, बापगांव, मुठवल, धामने, खारबांव, पाये, पायगांव, खार्डी, एकसाल, सागांव, जुनांदुर्खी, टेंभवली, पालीवली, गाने, फिरंगीपाड़ा, बासे, मैदे, पाश्चापूर, दुगाड़, खालींग, चावे, भरे लाप, कुंभाराशिव, आंबरराई, खडकी, भुईशेत, पिंपलशेत, माजीवडे , ईताडे, झिडके एवं सावरोली सहित अन्य गांवो के किसानों का भारी नुकसान हुआ था.
सांसद कपिल पाटील ने राज्य सरकार से किसानों की आर्थिक मदद करने की मांग की थी, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए डेढ़ करोड़ रुपए एवं 2020 के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए 1.95 करोड़ रुपया तहसीलदार कार्यालय में भेज दिया गया था, जिसमें वर्ष 2019 का डेढ़ करोड़ रुपए तहसीलदार अधिक पाटील द्वारा तालुका के नुकसानग्रस्त 3031 किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया. सरकारी छुट्टी होने के बावजूद तहसीलदार अधिक पाटील के मार्गदर्शन में गटविकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपड़े, निवासी तहसीलदार गोरख फड़तरे,कृषि सहायक गोपाल बांबले, नायब तहसीलदार महेश चौधरी, मंडल अधिकारी एवं तलाठी द्वारा सूची बनाकर किसानों के बैंक खातों में नुकसान भरपाई की रकम भेज दी गई है।
भिवंडी मनपा में मनाई गई पंडित नेहरू की जयंती
भिवंडी (नि.स.)। भिवंडी मनपा मुख्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल-दिवस के रूप में मनाई गई. उपमहापौर इमरान खान द्वारा पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका अभिवादन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय डॉ. दीपक सावंत,नगरसेवक मलिक मोमिन, प्रभाग समिति एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, आपातकालीन विभाग प्रमुख फैजल तातली, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, तुषार भालेकर, फिरोज शेख, संतोष पितले, सुनील जाधव एवं रमेश सालवी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें