भिवंडी में नहीं है कोरोना का खौफ, दुकानदार से लेकर ग्राहकों तक 90 % लोग नहीं लगाते मास्क
भिवंडी : कोरोना की दूसरी लहर को लेकर मनपा द्वारा शहर के नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है| लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध काफी धीमी गति से कार्रवाई की जा रही है| मनपा द्वारा हर प्रभाग समिति में जांच समिति बनाए जाने के बाद भी प्रत्येक प्रभाग समिति में प्रत्येक माह में 40 से अधिक मामले नहीं दर्ज हो पा रहे हैं| जिसके कारण भिवंडी के दुकानदारों एवं ग्राहकों से लेकर आम नागरिकों में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई खौफ नहीं है| बाज़ार में खूब भीड़ हो रही है| जहां दुकानदार से लेकर ग्राहक तक 90 प्रतिशत से भी अधिक लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं| बाज़ार में न तो सेव डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है और न ही सेनेटाइज आदि किया जा रहा है| मास्क को लेकर दुकानदार कहते हैं कि अब कोरोना का कोई असर नहीं है|
भिवंडी में कोरोना संक्रमण का असर काफी कम हो गया है| जिसके कारण 15 नवंबर को सिर्फ एक मरीज मिला था और 16 नवंबर को एक भी मरीज नहीं मिला था| हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे मरीजों की संख्या थोड़ा बढ़ी जरूर है| जिसके कारण नवंबर महीने में सिर्फ 283 नए मरीज पाए गए| 376 मरीज ठीक हुए हैं और सात मरीजों की मौत हुई है| इस समय भिवंडी में कोरोना मरीजों का डबलिंग दर 328 दिन हो गया है|
मनपा द्वारा वसूला गया है 4.48 लाख रुपए दंड
मनपा के परवाना निरीक्षक द्वारा तीन जुलाई से 25 नवंबर तक लगभग पांच महीने में 977 लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है| जिसमें मनपा के पांचो प्रभाग समितियों में 4 लाख 48 हजार 500 रुपए दंड वसूला वसूला गया है। जिसमें 77 दुकानदारों,मास्क न लगाने वाले 681,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 219 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक एक में 217 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करके एक लाख आठ हजार 500 रुपए दंड वसूला गया है| इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक दो में 104 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करके 52 हजार रुपए, प्रभाग समिति क्रमांक तीन में 312 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करके एक लाख 56 हजार रुपए, प्रभाग समिति क्रमांक चार में 172 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करके 86 हजार रुपए एवं प्रभाग समिति क्रमांक पांच में भी 172 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करके 86 हजार रुपए दंड वसूला गया है|
दुकानदार भी नहीं लगा रहे हैं मास्क
शहर के तीनबत्ती,बाज़ार पेठ, मंडई,धामनकरनाका,वंजारपट्टी नाका,दीवानशाह दरगाह,गैबीनगर एवं शांतिनगर सहित अन्य इलाकों की दुकानों के अधिकांश दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं| दुकानदारों को कोरोना को लेकर कोई डर नहीं है| बंगालपुरा स्थित रेडियंस टेलर के नफीस अंसारी बताते है कि पहले दूकान में मास्क लगाकर बैठते थे| वह कहते हैं कि अब कोरोना खत्म हो गया है| जिसके कारण मास्क नहीं लगा रहे हैं| कोरोना की दूसरी लहर को लेकर वह कहते हैं कि यह सिर्फ अफवाह है| कोरोना का संकर्मण खत्म हो चुका है| इसी तरह तीनबत्ती स्थित भाजी मार्केट के भाजी विक्रेता मोतीलाल गुप्ता बताते है कि दुकानदारों से भाजी लेने वाले ग्राहकों में यदा कदा कोई मास्क पहनता है| ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूमते हैं| उन्होंने बताया कि मास्क नहीं प्लास्टिक की थैली को लेकर मनपा अधिकारी आधमकते हैं और दुकानदारों से वसूली करके चले जाते हैं|
मास्क चेकिंग स्कॉड
मनपा सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनकर न चलने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मास्क चेकिंग स्कॉड बनाया गया है| जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ मनपा के पांच कमर्चारियों को शामिल किया गया है| जिसमें मास्क पहनकर न चलने वालों से 500 रुपए दंड वसूला जाता है| प्रभाग समिति क्रमांक पांच के अंतर्गत शिवाजी चौक में 25 नवंबर को मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा जनजागरण
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.आर.खरात बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है| शहर के नागरिकों से मास्क पहनने, सेव डिस्टेंसिंग एवं बार-बार हाथ धोने का अनुरोध किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को लेकर मनपा द्वारा एक दिसंबर से फिर यह अभियान चलाया जाएगा| नागरिकों से अनुरोध किया जाएगा कि यदि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें|
मनपा के साथ मिलकर ट्राफिक पुलिस कर रही है कार्रवाई
दो पहिया वाहन चलाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं| बिना मास्क के पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर दी जा रही है| कल्याण नाका स्थित यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मायने बताते हैं कि ट्राफिक पुलिस को कोई अधिकार नहीं है| लेकिन मनपा अधिकारियों के साथ ट्राफिक पुलिस बिना मास्क पहने वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करती है| लेकिन उनके द्वारा की दंडात्मक रकम मनपा में ही जमा होती है|
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें