BREAKING NEWS
featured

वज्रेश्वरीदेवी के दर्शन के लिए मंदिर में शुरू हो गई भक्तों की भीड़



 वज्रेश्वरीदेवी के दर्शन के लिए मंदिर में शुरू हो गई भक्तों की भीड़ 

 भिवंडी : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था| जिसके तहत वज्रेश्वरी स्थित श्री वज्रेश्वरी योगिनी देवी मंदिर भी श्री व्रजेश्वरी योगिनी देवी संस्थान द्वारा बंद कर दिया गया था| लेकिन राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद श्री वज्रेश्वरी योगिनी देवी मंदिर एवं गणेशपुरी स्थित भगवान नित्यानंद महाराज  समाधि स्थल को खोल दिया गया है| जहां दर्शन करने एवं पानी के गर्म कुंड में स्नान करने के लिए भक्तो की भीड़ शुरू हो गई है| भक्तों की भीड़ होने से तीर्थक्षेत्र का रौनक जहां बढ़ गया है| वहीं पर्यटक स्थल पुनः शुरू होने से रोजगार के अवसर भी शुरू हो गए हैं| जिससे वहां के स्थानीय लोगों में भारी खुशी व्याप्त है|     

    बतादें कि पूरे महाराष्ट्र में प्रसिद्ध वज्रेश्वरी स्थित तीर्थक्षेत्र श्री वज्रेश्वरी योगिनी देवी का मंदिर,अकलोली स्थित औषधियुक्त प्राकृतिक गरम पानी का कुंड एवं गणेशपुरी स्थित भगवान नित्यानंद महाराज समाधि मंदिर प्रसिद्ध है| श्री वज्रेश्वरी योगिनी देवी समस्त आगरी,कोली,कुनबी,वाडवल,भंडारी समाज की कुलदेवता होने के कारण लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं| इसी प्रकार गणेशपुरी स्थित  नित्यानंद महाराज की समाधि का दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के अलावा दक्षिण भारतीय भक्त भी भारी संख्या में आते हैं| मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर के अंतर पर स्थित होने के कारण यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती रहती है| जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होता है| लेकिन कोरोना महामारी के संकट काल में मंदिर बंद कर दिया गया था| जिसके कारण भक्त श्री वज्रेश्वरी योगिनी देवी का दर्शन करने के लिए नहीं आ पा रहे थे| जिसके कारण वहां के स्थानीय लोग रोजगार से वंचित हो गए थे| जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा होने से भुखमरी की की समस्या बनी हुई थी|  

     गौरतलब हो कि अकलोली स्थित औषधियुक्त गरम पानी के कुंड में स्नान करके वज्रेश्वरी स्थित श्री वज्रेश्वरी,कालिका ,रेणुका तीनों देवियों का दर्शनकर गणेशपुरी स्थित भगवान नित्यानंद महाराज के समाधि मंदिर में पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण एवं पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती थी| दोनों मंदिरों से होने वाली आय से आर्थिक सहायता एवं यहां के सैकडों परिवारों को रोजगार इसी मंदिर पर निर्भर है| मंदिर क्षेत्र में फूल विक्रेता,होटल,लॉज, ऑटो रिक्शा एवं खुदरा विक्रेताओं को भी भारी संख्या में रोजगार मंदिर के कारण ही मिलता है| मंदिर खुलने के कारण इलाके की जनता में अपार खुशी व्याप्त है| छुट्टी होने के कारण शनिवार एवं रविवार दो दिनों में यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए हुई थी| 

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रखी जाती है सावधानी  

 श्री वज्रेश्वरी योगिनी देवी संस्थान एवं गणेशपुरी स्थित मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए थर्मल स्कॅनिग,सॅनिटायझर आदि उपाय योजना करके भक्तों एवं पर्यटकों को मास्क का उपयोग करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है| जिसके लिए भक्तों की थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइज करके शारीरिक अंतर का ध्यान रखते हुए दर्शन करने के लिए अंदर भेजा जा रहा है| 

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID