BREAKING NEWS
featured

अचानक गायब हुए तीन युवक 6 दिन बाद पेड़ से लटकती मिली लाश

 अचानक गायब हुए तीन युवक 6 दिन बाद पेड़ से लटकती मिली लाश



भिवंडी : शाहपुर का एक विवाहित युवक एवं खर्डी के पास चांदा गांव के मामा-भांजे सहित कुल तीन युवक अपने घर से अचानक गायब हो गए थे| पुलिस ने गायब होने के छह दिन बाद तीनों युवकों की  खर्डी के एक जंगल में पेड़ से लटकते हुए लाश बरामद की है| पुलिस ने प्रारंभिक अंदाज में आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त किया है| लेकिन तीनों युवकों ने आत्महत्या किया है या उनकी हत्या करके लाश पेड़ से टांग दी गई है| इसकी पुष्टि शवविच्छेदन की रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी| शाहपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवनाथ ढवले एवं पुलिस निरीक्षक घनश्याम आढाव ने घटनास्थल का दौरा करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया है|
 
   पुलिस के अनुसार शाहपुर के नितिन भेरे, खर्डी स्थित चांदा गांव के महेंद्र दुभेले (30) एवं मुकेश गायघाट (22) तीनों युवक 14 नवंबर को घर से अचानक गायब हो गए थे| उनके परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो 17 नवंबर को शाहपुर एवं खर्डी पुलिस स्टेशन में उनके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी| लेकिन गायब होने के छह दिन बाद 20 नवंबर को चांदा गांव के रुपेश सापले ने जंगल में पशुओं को चराने दौरान एक पेड़ से तीन लोगों की लटकती हुई लाश दिखाई पड़ी| जिसकी सूचना उन्होंने खर्डी पुलिस को दिया| खर्डी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश नीचे उतारकर उसका पंचनामा किया और शवविच्छेदन के लिए लाश सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है| 

 मृतक तीनों युवकों की पहचान शाहपुर के नितिन भरे एवं चांदा के महेंद्र दुभले और मुकेश गायघाट की गई| जिसमें महेंद्र दुभले एवं मुकेश गायघाट मामा-भांजा हैं और तीनों रिश्तेदार हैं| जिसके कारण तीनों प्रायः साथ में ही रहते थे| लेकिन तीनों युवक 14 नवंबर को घर से अचानक गायब हो गए थे| तीनों युवकों के गायब होने से उनके परिवार में खलबली मची हुई थी| जिनकी 20 नवंबर को पुलिस ने लाश बरामद किया| स्थानीय नागरिकों ने तीनों युवकों द्वारा आत्महत्या करने पर संदेह व्यवक्त किया है| 

तीनों युवकों द्वारा प्रथमदृष्टया आत्महत्या करने का मामला दिखाई पड़ रहा है| शवविच्छेदन रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा| - नवनाथ ढवले - उपविभागीय पुलिस अधिकारी,शाहपुर 
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID