BREAKING NEWS
featured

डंपर चालक ने चार वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

 डंपर चालक ने चार वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

भिवंडी : भिवंडी तालुका के वज्रेश्वरी- अंबाड़ी रोड पर सोमवार की सुबह तेजगति से जा रहे एक डंपर ने सावरोली गांव के पास एक के बाद एक सहित चार वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया| इस दुर्घटना में टेंपो चखनाचूर हो गया| जिसके कारण टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| बताया जाता है कि डंपर चालक शराब के नशे में था| जिसके कारण इतनी भयंकर दुर्घटना हुई है| स्थानीय नागरिकों  ने डंपर चालक को पकड़कर अंबाड़ी नाका पुलिस के सुपुर्द कर दिया है|   

   पुलिस सूत्रों के अनुसार दिघाशी के रहने वाले टेंपो चालक यशवंत पाटील (45) टेंपो में सब्जी-भाजी ले जाने के लिए सोमवार की सुबह अंबाड़ी से वज्रेश्वरी की तरफ जा रहे थे| उसी समय वज्रेश्वरी की ओर से काफी तेजगति से आ रहे डंपर ने टेम्पो को टक्कर मार दिया| जिससे टेंपो चखनाचूर हो गया और टेंपो चालक यशवंत पाटील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| टेंपो को जोरदार टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंपर लेकर वहां से फरार हो गया| लेकिन आगे जाते ही उसने एक स्वीफ्ट कार एवं एक अन्य टेंपो को टक्कर मार दिया| तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद उसने झिड़के फाटा के पास एक मोटर साइकिल को रौंद दिया| इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नशे में चूर डंपर चालक माधव ठगे (50) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया| अंबाड़ी नाका पुलिस चौकी में सैकड़ों युवक एवं नागरिक जाकर डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की| 

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID