BREAKING NEWS
featured

शॉर्ट सर्किट से जल गया एटीएम

 

शॉर्ट सर्किट से जल गया एटीएम  

बदलापुर। बदलापुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शनिवार रात आग लग गई। कुलगाँव-बदलापुर नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनोने ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बताया गया है कि बदलापुर पूर्व, स्वामी विवेकानंद नगर इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शनिवार रात आग लग गई। एटीएम मशीन और बुक प्रिंटिंग मशीन आग की चपेट में आ गई। स्थानीय निवासियों ने जब ये देखा तो उन्होंने भाजपा शहराध्यक्ष और पूर्व  नगरसेवक संजय भोईर को इसकी जानकारी दी. संजय भोईर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। संजय भोईर की  तत्परता से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग फैलने के खतरे को टाला इसके लिए स्थानीय लोगों ने संजय भोईर और फायर ब्रिगेड के के प्रति आभार प्रकट किया।



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID