BREAKING NEWS
featured

कोरोना काल में सेवा देने वाली आशा वर्कर्स सम्मानित

कोरोना काल में सेवा देने वाली आशा वर्कर्स सम्मानित

 भिवंडी : जिजाऊ शैक्षणिक एवं सामाजिक संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान अत्यावश्यक सेवा देने वाली आशा वर्कर्स की सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए भाऊबीज के अवसर पर उन्हें पैठणी देकर उनका सम्मान किया गया| संगठन के संस्थापक निलेश सांबरे द्वारा चिंबीपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली 45 आशा वर्कर्स को पैठणी दिया गया| इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी मछिंद्र घरत, मंगेश गोरसईकर,आनंद मुढे,कैलास भोईर,स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. भावना निंबार्थे सहित अन्य लोग मौजूद थे|  

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID