चाकू की नोंक पर दंपति को लूटने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार, एक फरार
अंबरनाथ। एक दंपती को चाकू की नोंक पर लूटने वाले तीन लूटेरों में से दो लूटेरों को पकड़ने में शिवाजी नगर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। बिना किसी सुराग के एक गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने दो लूटेरों को धर दबोचा. अब पुलिस उनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है. जिन दो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम राहुल पडवल (27) तथा संजय पथवे (36) है और दोनों भिवंडी के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें भिवंडी के चावीन्द्रा गाँव में जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो धारदार चाकू, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली तथा अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया है. इस प्रकार कुल 52 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया है। बताया गया है कि राहुल, संजय व उसका एक साथी १७ नवंबर की मध्यरात्री अंबरनाथ के बोहनोली गांव के आगे एमआयडीसी परिसर में एक खाली जगह पर झोपड़ा बनाकर रह रहे देवकीबाई काबंडी (५०) व उनके पति बालू काबंडी (५५) जब घर में सो रहे थे तब तीनों लूटेरे झोपड़ी में घुसे। उनमें से एक ने चाकू की नोंक पर देवकीबाई से सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली छीन ली। साथ ही विरोध करने पर देवकीबाई का चाकू से हाथ काट दिया एवं उसके पति बालू को झोपड़े से बाहर ले जाकर उसपर सहकु और तलवार से वार कर उसे घायल कर दिया था. शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भोगे ने खुद इस मामले को अपने हाथ में लिया और उन अज्ञात लूटेरों की तलाश शुरू की. पुलिस के पास उन लूटेरों का कोई सुराग नहीं था लेकिन कहते हैं ना कि `कानून के हाथ लंबे होते हैं' कुछ इसी तर्ज पर आख़िरकार पुलिस उप-निरीक्षक सुहास पाटील, पुलिस हवलदार बबन पाटील, पुलिस नायक चंद्रकांत सावंत, संजय गायकवाड, अनिल पाटील, अभिजित राजपूत, प्रमोद घोडके, विनोद मौले, किरण फड, जितू गोडबोले, नंदू सालुंखे आदि ने दो लूटेरों को धर दबोचा.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें