BREAKING NEWS
featured

लोकल में सफर की महिलाओं को छूट मिलते ही स्टेशन पर टिकट के लिए भारी भीड़भाड़, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

लोकल में सफर की महिलाओं को छूट मिलते ही स्टेशन पर टिकट के लिए भारी भीड़भाड़

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा मंगलवार को घोषणा की गई कि रेलवे में अत्यावश्यक सेवा कर्मियों के बाद अब महिलाओं को क्यूआर कोड बिना 21 अक्टूबर से यात्रा की छूट दी गयी है इसके बाद बुधवार को डोंबिवली स्टेशन पर टिकट के लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
गौरतलब हो कि 16 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा लोकल रेल यात्रा के लिए सभी महिलाओं को छूट देने के लिए रेलवे प्रशासन को पत्र लिखा गया था, जिसके जबाब में रेलवे प्रसाशन ने राज्य सरकार से यह पूंछा था कि कितनी संख्या में महिलाएं यात्रा करेंगी तथा भीड़ से निपटने के क्या इन्तजाम हैं? जिसके बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के माध्यम से महिलाओं के लिए लोकल में यात्रा की छूट की घोषणा की गई। हालांकि महिलाओं को लोकल में यात्रा के लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तथा शाम को 7 बजे के बाद का समय निर्धारित किया गया है।
बताते चलें कि मध्य रेलवे के अत्यंत भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में डोंबिवली का भी समावेश है वही जब इस बात की घोषणा हुई कि महिलाओं को यात्रा की छूट है तो बुधवार को टिकट घर के सामने महिला यात्रियों की लंबी लाइन लगी दिखाई दी. रेलवे पुलिस व रेल सुरक्षा बल के जवान इस भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए काफी मुश्तैदी से काम करते दिखाई दिये. वहीं काफी दिनों बाद यात्रा की छूट मिलने पर महिला यात्रियों में भी काफी हर्ष व्याप्त है।

Fresh Deals (Recommended) 



उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३१ मरीज, आंकड़ा ९९६१       

- स्वस्थ हुए ९०८४ मरीज, एक्टिव मरीज ५४९, रिकवरी रेट ९१.२० प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३१ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३१ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ४२, सोमवार को 33, रविवार को २९, शनिवार को ३२ और शुक्रवार को ३० मरीज मिले थे. बुधवार को ३१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९९३० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९०८४ तक पहुंच गई है. अभी ५४९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.२० प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के २५९ मरीज, मृतकों की संख्या १११७        

ठाणे (रवि टाक)। बुधवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २५९ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को २१३, सोमवार को २४३. रविवार को २६६, शनिवार को ३२७, शुक्रवार को ३५२ और गुरुवार को ३४९ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के २५९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४२ हजार ८५३ और मृतकों की संख्या १११७  तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक २ हजार ८९३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३७१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४० हजार ५५५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९१.०० प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ३८ हजार ४०२ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २२१ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,२८५ मृतकों की संख्या ९७७    

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे थे लेकिन फिर बुधवार को आंकड़ा बढ़ गया. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में २२१ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १६७, सोमवार को २१९, रविवार को २९३, शनिवार को २३८, शुक्रवार को २०८ और गुरुवार को २५१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के २२१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार २८५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ७  मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९७७ हो गया है. वर्तमान में २ हजार ३६५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३०१  मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४५ हजार १५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३५, कल्याण पश्चिम में ७४, डोंबिवली पूर्व में ४८, डोंबिवली पश्चिम में ४९, मांडा टिटवाला में ८ और मोहना में ७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २४ पॉजिटव केस, आंकड़ा ७०७३      

- स्वस्थ हुए ६५७१, एक्टिव मरीज २४२, रिकवरी रेट ९२.९० प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना के २४ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के २४  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ३०, सोमवार को २५, रविवार को २६, शनिवार को ३२, शुक्रवार को ४३ और गुरुवार को १६ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २६० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९२.९० प्रतिशत है. बुधवार को कोरोना के २४ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७०७३ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६५७१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २४२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ०८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३३ मरीज, रिकवरी रेट ९२.५७ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७०५०, स्वस्थ हुए ६७१२ मरीज, एक्टिव मरीज २४२              

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३३ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को २९, सोमवार को ३२, रविवार को ४६, शनिवार को ४४, शुक्रवार को ३० और गुरुवार को ३० मरीज मिले थे. बुधवार को ३३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७०५० हो गई है जिसमें अभी २४२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६७१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.५७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९६ पर पहुंची है. इस बीच शहर में १०५ लोग नपा के कवारंटीन में और १७६४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ८९० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID