BREAKING NEWS
featured

भाजपा-शिवसेना नेताओं के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन ने कम की पचास प्रतिशत फीस

 


कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण पूर्व स्थित साईं स्कूल ने भाजपा विधायक के हस्तक्षेप के बाद 50 प्रतिशत फीस तब तक के लिए कम कर दी है जब तक बच्चे स्कूल आना शुरू नही कर देते. इसके पूर्व इसी स्कूल में शिवसेना नगरसेवक महेश गायकवाड़ ने भी अभिभावकों की तरफ से दबाव बनाया था तब स्कूल प्रशासन ने 35 प्रतिशत फीस कम करने की घोषणा की थी लेकिन सोमवार को पुनः भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के हस्तक्षेप के बाद स्कूल 50 प्रतिशत फीस कम करने को राजी हो गया।

गौरतलब हो कि लॉकडाउन में तमाम लोगों के व्यवसाय ठप पड़ गए, कईयों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा तथा कई ऐसे लोग थे जिन्हें उनके कार्यालय से सामान्य जीवन यापन के लिए कुछ सहायता मिल रही थी जिसके कारण  लोग बच्चों की पूरी फीस भरने में अब तक सक्षम नही हो सके हैं ऐसे में लगभग सभी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस के लिए फोन आ रहे हैं अधिकतर स्कूल फीस के लिए सख्ती नही बरत रहे हैं लेकिन कुछ स्कूल अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं जिससे पालक वर्ग में नाराजगी देखने को मिल रही है। 

इसी क्रम में जब कल्याण पूर्व स्थित साई स्कूल द्वारा पूरी फीस की मांग की गई तो कुछ अभिभावक शिवसेना नगरसेवक महेश गायकवाड के पास गए जिस पर उन्होंने स्कूल प्रशासन को 35 प्रतिशत कम फीस पर राजी कर लिया। इसी तरह सोमवार को स्थानीय विधायक गणपत गायकवाड़ भी स्कूल पर धमक पड़े और स्कूल प्रशासन से फिजिकली स्कूल शुरू होने तक फीस में 50 प्रतिशत कटौती की मांग की, साथ ही गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख विद्यालय प्रसाशन को देने की घोषणा की। न चाहते हुए भी दबाव में स्कूल प्रशासन को इस मांग को मानना पड़ा और स्कूल ने 50 प्रतिशत कम फी की घोषणा की। वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे स्कूल में होने वाले खर्च, अध्यापकों के वेतन आदि को लेकर परेशानी की स्थिति का सामना करने को मजबूर हैं वहीं नेताओं के इस तरह के दखल ने उनकी परेशानी में अधिक इजाफा कर दिया है। साईं विद्यालय प्रशासन ने यह आह्वाहन किया है कि जो अभिभावक फीस भरने में सक्षम हैं वह फीस जमा करके विद्यालय प्रसाशन को सहयोग करें।

Deals Of The Day ( Recommend) 




Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID