BREAKING NEWS
featured

जब कंपनी के टेरेस पर चला रहा था आईपीएल मैच और पहुँच गई पुलिस , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर



जब कंपनी के टेरेस पर चला रहा था आईपीएल मैच और पहुँच गई पुलिस   

अंबरनाथ। शायद ये पहला मौका होगा जब किसी कंपनी के टेरेस पर एलसीडी टीवी लगाकर वहां आईपीएल मैच देखने की व्यवस्था कुछ युवाओं ने मिलकर की और इसकी जानकारी मिलते ही वहां पुलिस पहुंच गई. जी हाँ, मुंबई से सटे अंबरनाथ पूर्व के एमआयडीसी इलाके के आनंद नगर स्थित साईं अप्लायंसेस नाम की कंपनी के टेरेस पर उल्हासनगर और अंबरनाथ शहर के कुछ युवा कोरोना के इस संकटकाल में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये आईपीएल मैच का मजा ले रहे थे. लेकिन शिवाजीनगर पुलिस को इसकी भनक लगते ही वहां पुलिस ने छापा मारा और पांच युवाओं को हिरासत में ले लिया. उन सबके खिलाफ आईपीसी की धारा १८८ के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि वहां क्रिकेट मैच को लेकर सट्टेबाजी चल रही थी या नहीं ?

Recommended Deals



उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३६ मरीज, रिकवरी रेट ९१.१७      

- आंकड़ा १००३९, स्वस्थ हुए ९१५३ मरीज, एक्टिव मरीज ५५५        

उल्हासनगर। उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ३६ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३६ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ४२, बुधवार को ३१, मंगलवार को ४२ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ३६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ०३९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९१५३ तक पहुंच गई है. अभी ५५५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.१७ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ३६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले २० मरीज तथा कैंप पांच से मिले ७ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के २४४ मरीज, मृतकों की संख्या ११२३            

ठाणे। शुक्रवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २४४ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को २१९, बुधवार को २४९, मंगलवार को २१३ और सोमवार को २४३ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के २४४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५  हजार ०२८ और मृतकों की संख्या ११२३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक २ हजार ८१२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २३३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४१ हजार ०९३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९१.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ४९ हजार ३५७ लोगों के जांच करवाए हैं.




केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १७८ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,५९८ मृतकों की संख्या ९८८    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १७८ नए मामले सामने आये हैं और ५ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १७८ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १३५, बुधवार को २२१, मंगलवार को १६७ और सोमवार को २१९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १७८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ५९८ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९८८ हो गया है. वर्तमान में २ हजार २०० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४५ हजार ६२० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २६, कल्याण पश्चिम में ५१, डोंबिवली पूर्व में ६८, डोंबिवली पश्चिम में २६, मांडा टिटवाला में २ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १५ पॉजिटव केस, आंकड़ा ७१३५      

- स्वस्थ हुए ६६७५, एक्टिव मरीज २००, रिकवरी रेट ९३.५५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १५ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के १५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ४७, बुधवार को २४, मंगलवार को ३० और सोमवार को २५ मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १५ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७१३५ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६६७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २६० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९३.५५ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार २९९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६० रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.१४ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७१२८, स्वस्थ हुए ६७८२ मरीज, एक्टिव मरीज २५०               

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ३३, बुधवार को ३३, मंगलवार को २९ और सोमवार को ३२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७१२८ हो गई है जिसमें अभी २५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६७८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.१४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९६ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और १९३१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ९५१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID