जब कंपनी के टेरेस पर चला रहा था आईपीएल मैच और पहुँच गई पुलिस
Recommended Deals
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३६ मरीज, रिकवरी रेट ९१.१७
- आंकड़ा १००३९, स्वस्थ हुए ९१५३ मरीज, एक्टिव मरीज ५५५
उल्हासनगर। उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ३६ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३६ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ४२, बुधवार को ३१, मंगलवार को ४२ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ३६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ०३९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९१५३ तक पहुंच गई है. अभी ५५५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.१७ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ३६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले २० मरीज तथा कैंप पांच से मिले ७ मरीज.
ठाणे में मिले कोरोना के २४४ मरीज, मृतकों की संख्या ११२३
ठाणे। शुक्रवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २४४ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को २१९, बुधवार को २४९, मंगलवार को २१३ और सोमवार को २४३ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के २४४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार ०२८ और मृतकों की संख्या ११२३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक २ हजार ८१२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २३३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४१ हजार ०९३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९१.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ४९ हजार ३५७ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १७८ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४८,५९८ मृतकों की संख्या ९८८
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १५ पॉजिटव केस, आंकड़ा ७१३५
- स्वस्थ हुए ६६७५, एक्टिव मरीज २००, रिकवरी रेट ९३.५५ प्रतिशत
बदलापुर में मिले कोरोना के ४५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.१४ प्रतिशत
- आंकड़ा ७१२८, स्वस्थ हुए ६७८२ मरीज, एक्टिव मरीज २५०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ३३, बुधवार को ३३, मंगलवार को २९ और सोमवार को ३२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७१२८ हो गई है जिसमें अभी २५० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६७८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.१४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९६ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और १९३१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ९५१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें