उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४१ मरीज, आंकड़ा ९५६९
- स्वस्थ हुए ८६६८ मरीज, एक्टिव मरीज ५८७, रिकवरी रेट ९०.५८ प्रतिशत
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४१ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४१ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ३६, बुधवार को ३६, मंगलवार को ३० और सोमवार को २७ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९५६९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८६६८ तक पहुंच गई है. अभी ५८७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.५८ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३१४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ४१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ६ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले १२ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ११ मरीज.
ठाणे में शुक्रवार को मिले कोरोना के ४०० मरीज, मृतकों की संख्या १०५४
ठाणे (रवि टाक) । शुक्रवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ४०० नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को ३३६, बुधवार को ४१४, मंगलवार को ३१२ और सोमवार को २८४ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ४०० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३९ हजार २१४ और मृतकों की संख्या १०५४ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक ३ हजार ७२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३०९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३५ हजार ३२० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.१ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ७१ हजार ५३१ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३६७ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४५,३४२ मृतकों की संख्या ८९०
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ३६७ नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार को पार कर गई है. जबकि अबतक ८९० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३६७ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ३९४, बुधवार को ३८९, मंगलवार को ३२८ और सोमवार को २८० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ३६७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४५ हजार ३४२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८९० हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ६६५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४० हजार ९८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६८, कल्याण पश्चिम में १४७, डोंबिवली पूर्व में ९५, डोंबिवली पश्चिम में ४६, मांडा टिटवाला में ५, और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४४ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.४६ प्रतिशत
- आंकड़ा ६६९१, स्वस्थ हुए ६०५३, एक्टिव मरीज ३९८
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । शुक्रवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ४४ नए मामले आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ४४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ३७, बुधवार को ५८, मंगलवार को २२ और सोमवार को ३९ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २४० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.४६ प्रतिशत है. शुक्रवार को कोरोना के ४४ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६६९१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६०५३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३९८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २५ हजार ३८८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १०२ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में कोरोना के मिले ५२ मरीज, रिकवरी रेट ९४.५८ प्रतिशत
- आंकड़ा ६६२६, स्वस्थ हुए ६२६७ मरीज, एक्टिव मरीज २८२
बदलापुर (आर एस वर्मा) । शुक्रवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५२ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ४३, बुधवार को ४५, मंगलवार को ३५ और सोमवार को ५७ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ५२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६६२६ हो गई है जिसमें अभी २८२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६२६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.५८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४२९७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १००४३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें