BREAKING NEWS
featured

विधुत विभाग के फलाइंग दस्ते के साथ व्यापारी ने की बदसलूकी, मामला दर्ज, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

विधुत विभाग के फलाइंग दस्ते के साथ व्यापारी ने की बदसलूकी, मामला दर्ज 

- बिजली चोरी के खिलाफ महावितरण कर रही कार्रवाई 

उल्हासनगर।  इन दिनों महावितरण द्वारा समूचे उल्हासनगर में बिजली चोरों के खिलाफ विशेष मुहिम चलायी जा रही है जिसमें कुछ लोगों पर बिजली चोरी करने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज हुआ है. इस बीच विधुत विभाग के फलाइंग दस्ते के साथ एक व्यापारी द्वारा बदसलूकी करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार महावितरण के फलाइंग दस्ता के कार्यकारी अभियंता धनंजय मारुती सातपुते ने बदसलूकी और गाली गलोच करने की शिकायत पुलिस से की है अपनी शिकायत में सातपुते ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब ४ से सवा ५ बजे के बीच वे जब अपने स्टॉफ के साथ कैंप २, सोनार गली में बी.के स्मार्ट मॉल में बिजली मीटर चेक करने गए तब सुनील बख्तमल दीवानी ने गाली गलोच करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की की और बिजली मीटर नहीं देखने दिया. इतना ही नहीं सभी को दुकान से बाहर निकालकर उन्होंने दुकान के शटर को रिमोट के सहारे बंद कर वहां से वे अनिल दीवानी के साथ कहीं चले गए. बहरहाल उल्हासनगर पुलिस आईपीसी की धारा ३५३, ५०४.५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक अनुपमा खरे कर रही हैं.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३६ मरीज, आंकड़ा ९४९२  

- स्वस्थ हुए ८५६९ मरीज, एक्टिव मरीज ६११, रिकवरी रेट ९०.१६ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३६ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३६ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ३०, सोमवार को २७ और रविवार को ५० मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८५.६९ प्रतिशत है. बुधवार को ३६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९४९२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८५६९ तक पहुंच गई है. अभी ६११ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौते के बाद अबतक ३१२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४  मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज तथा कैंप पांच से मिले १३ मरीज.

ठाणे में बुधवार को मिले कोरोना के ४१४ मरीज, मृतकों की संख्या १०४२    

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के ४१४ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को ३१२, सोमवार को २८४ और रविवार को ३७३ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ४१४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३८ हजार ४७८ और मृतकों की संख्या १०४२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ५९२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४२३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३४ हजार ७२४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.२ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ५९ हजार ६४९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना ढा रहा सितम, मिले ३८९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४४,५८१, मृतकों की संख्या ८७३   

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना वायरस जिस तरह से सितम ढा रहा है उससे लोग खौफजदा हैं. आलम यह है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या ४५ हजार के करीब पहुंच गई है और अबतक ८७३  लोग अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार से हर रोज एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. अबतक ४० हजार से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३८९ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ३२८, सोमवार को २८० और रविवार को ३९२ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ३८९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४४ हजार ५८१ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८७३ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ४२९  लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४० हजार ४७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ७४, कल्याण पश्चिम में ११२, डोंबिवली पूर्व में १३४, डोंबिवली पश्चिम में ४९, मांडा टिटवाला में ८, पिसवाली में ५ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५८ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.६० प्रतिशत       

- आंकड़ा ६६१०, स्वस्थ हुए ४९८९, एक्टिव मरीज ३८३                

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । बीते तीन दिनों से अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी थी लेकिन बुधवार को फिर आंकड़ा बढ़ गया. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के ५८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को २२, सोमवार को ३९ और रविवार को ४० मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ लोगों की मौत के बाद अबतक २३८ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.६० प्रतिशत है. बुधवार को कोरोना के ५८  मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६६१० हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ४९८९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३८३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २४ हजार ७४० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ९९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ४५ मरीज, रिकवरी रेट ९४.०२ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६५३१, स्वस्थ हुए ६१४१ मरीज, एक्टिव मरीज ३१३       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । बुधवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ३५, सोमवार को ५७ और रविवार को ५८ मरीज मिले थे. बुधवार को ४५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६५३१ हो गई है जिसमें अभी ३१३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६१४१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.०२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४५४८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९८५० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial




« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID